सारण जिले के उच्च विद्यालयों में आज से जांच परीक्षा हुआ शुरु
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित आगामी वर्ष 2023 में मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले छात्र छात्राओं का टेस्ट परीक्षा आज से जिले के विभिन्न विद्यालयों में शुरू हो गया।
माध्यमिक उत्प्रेषण परीक्षा 2022 जो आज मातृभाषा हिन्दी विषय कोड 101से कई उत्तरपुस्तिका कोड से शुरू हुई जिसमें बच्चे एक दुसरे का नकल नहीं कर सके एवं मुख्य परीक्षा के पहले अपने आप को परीक्षा के लिए तैयार हो सके।
इस मैट्रिक जांच परीक्षा में विभिन्न विद्यालयों में शत् प्रतिशत बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गड़खा प्रखंड के गगन देव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा, माध्यमिक विद्यालय कोठियां, माध्यमिक विद्यालय मौजमपुर, महंथ रामशरण दास उच्च विद्यालय नरांव, माध्यमिक विद्यालय पंचपटिया आदि विद्यालयों में बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया।
आज हिंदी परीक्षा होने के कारण बच्चों में किसी प्रकार की परेशानी प्रश्नों को हल करने में नहीं हूई।
धनौरा के प्रधानाध्यापक कुमार आलोक ने बताया कि मेरे यहां 107 छात्र एवं 120 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए वहीं माध्यमिक विद्यालय मौजमपुर के प्रभारी ने बृजकिशोर ठाकुर ने अपने विद्यालय में 70 बच्चों को परीक्षा में शामिल किया। कोठियां में 60 एवं पंचपटिया विद्यालय में 48 छात्र छात्राओं ने जांच परीक्षा में शामिल हुए ।
यह भी पढ़े
मासूम बेटी को अपने साथ बांधकर मां पानी के टैंक में कूद कर किया आत्महत्या
प्रेमी से कैसे हैवान बनता चला गया आफताब, श्रद्धा वॉल्कर के कत्ल की पढ़े खौफनाक दास्तान
मोहब्बत में प्रेमी ने धोखा देकर प्रेमिका किया कत्ल, शव के 20 टुकड़े कर लगाया ठिकाना
छोटा परिवार सुखी परिवार” के लिए पुरुष वर्ग को आगे बढ़ने की जरूरत
ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है मुख्यमंत्री नल जल योजना