मनचलों ने आर्केस्ट्रा गर्ल से की गंदी फरमाइश, मना करने पर ठोक दी गोली
जमीन विवाद में युवक पर फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसा शरीर, हिरासत में आरोपित
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में गंभीर अपराध के मामलों को लेकर पुलिस भले ही खुद से अपनी पीठ थपथपा ले. लेकिन जमीनी हकीकत क्या है यह किसी से छिपी हुई नहीं है. ताजा मामला भोजपुर से आया है. यहां एक भोजपुरी गीत-संगीत कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान जब एक डांसर ने मनचलों की फरमाइश पूरी नहीं कि तो, बदमाशों ने डांसर और कार्यक्रम के संचालक को गोली मार कर घायल कर दिया.
मामला संदेश थाना क्षेत्र सलेमपुर के पास का है. घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने घायल डांसर युवती और कार्यक्रम के संचालक को इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल करवाया है. जहां दोनों का उपचार जारी है.
पांच बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक संदेश थाना क्षेत्र के अहपुरवा पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के बेटे के जन्मदिन पर एक नाच-गान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान नाच कार्यक्रम को देखने के लिए कुछ असामाजिक तत्व के लोग पहुंच गये. इसके बाद बदमाशों ने डांसर के सामने आश्लील गानों पर नाचने के लिए दवाब बनाया. यहां तक तो ठीक भी है. अश्लील डांस करने के बाद बदमाशों ने ऐसी फरमाइश कर दी. जो किसी सभ्य समाज के लिए किसी नजरिये से उचित नहीं ठहराया जा सकता है. हालांकि डांस संचालक ने उस दौरान किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया था.
वापस लौटने के दौरान मारी गोली
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब सभी डांसर वापस जा रहे थे. तो इसी दौरान पांच हथियार बंद मनचलों ने डांसरों को बीच राह में ही रोक लिया और जमकर गाली-गलौज की. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने एक डांसर युवती और बीच-बचाव करने पहुंचे कार्यक्रम के संचालक को गोली मारकर घाय़ल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची संदेश थाना पुलिस ने वारदात स्थल का मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद हुआ है. एक युवती और एक युवक को गोली लगी है. घायल डांसर की पहचान उड़ीसा के भुवनेश्वर निवासी नीलू के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान पटना जिला के धनरुआ निवासी मुकेश के रूप में हुई है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दोषियों को हर-हाल में गिरफ्तार किया जाएगा.
जमीन विवाद में युवक पर फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसा शरीर, हिरासत में आरोपित
बिहार में एकबार फिर से आपसी विवाद में तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया है. सुपौल जिले में जमीन विवाद के दौरान दो लोगों में झड़प हुई और इस दौरान एक युवक को पर दौरान तेजाब से हमला कर दिया गया. एसिड अटैक की ये घटना पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरास में ले लिया है.
जमीन विवाद में एसिड अटैक
पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली में सुमित कुमार सिंह के ऊपर तेजाब फेंका गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि आरोप राजकुमार शाह नाम के एक व्यक्ति पर लगा है. पीड़ित का कहना है कि उसने राजकुमार के भाई से एक जमीन खरीदी थी. उसी जमीन को लेकर राजकुमार ने विवाद शुरू कर दिया. सुमीत सिंह उस जमीन पर मिट्टी भराई का काम करवा रहा था. इस दौरान आरोपित राजकुमार मौके पर पहुंच गया और बाधा डालने लगा.
पीठ बुरी तरह झुलसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया. दोनों आपस में उलझ गये और इसी बीच राजकुमार शाह ने सुमीत सिंह के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. तेजाब शरीर पर गिरते ही सुमीत सिंह बुरी तरह तड़पने लगे. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक के पीठ पर तेजाब फेंकने से पीठ पूरी तरह से जल गया है.
दो हिरासत में
घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो फौरन इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पिपरा थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित दोनों भाइयों को हिरासत में लिया है. पीड़ित के मुताबिक राजकुमार शाह ने तेजाब पर हमला किया है. वहीं मामला जमीन विवाद से ही जुड़ा हुआ है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में जांच के लिए सक्रिय होगी.
- यह भी पढ़े…….
- सिधवलिया के डुमरिया पंचायत में हुई योजनाओं की जांच
- रघुनाथपुर:राजपुर के रामजानकी मंदिर पर आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ में झूमते रहे भक्त
- महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्याल के मीडिया अध्ययन विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन
- ” मेरे गांव की सूनी पगडंडियों पर पायल की छमछम नहीं है”