बड़हरिया के औराईं पंचायत के दो वार्ड सदस्यों पर गबन का मामला दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की औराईं पंचायत को दो वार्डों में नल जल योजना के तहत करीब बीस लाख रुपये गबन कर लेने का मामला उजागर हुआ है। विभागीय और वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में पंचायत सचिव अशोक कुमार राय द्वारा ग्राम पंचायत औराई के वार्ड नंबर-4 की पूर्व वार्ड सदस्य तेतरी देवी एवं वार्ड सचिव ओसिहर यादव तथा वार्ड नंबर-6 के पूर्व और वर्तमान वार्ड सदस्य शिवराज कुमार यादव और वार्ड सचिव अमृता कुमारी पर योजना में गबन को लेकर बड़हरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
इस संबंध में पूर्व से ही कार्यपालक पदाधिकारी -सह-प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी, बड़हरिया और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बड़हरिया द्वारा समय-समय पर कारण पृच्छा किया गया है और राशि वापसी हेतु वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव से पत्राचार दिया गया है। लेकिन उनके द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी।
थक-हार कर प्रखंड कार्यालय को राशि की रिकवरी के लिए प्राथमिकी की कार्रवाई करनी पड़ी। बीडीओ और कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड की तमाम पंचायतों के वार्डों में नल जल योजना के तहत किये गये कार्यों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही, कार्य को अधूरा रखने वाले पूर्व और वर्तमान वार्ड सदस्यों से पत्राचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वे अपनी योजना के कार्यों को पूर्ण करायें,अन्यथा राशि वापस कर दें,ताकि विभागीय निर्देशानुसार उस अधूरे कार्य को पूर्ण कराया जा सके यदि उनलोगों द्वारा इस दिशा में त्वरित पहल नहीं की जाती है तो उनलोगों से राशि वसूलने के लिए प्राथमिकी दर्ज करते हु अन्य विभागीय कार्रवाई की जायेगी ।
वहीं प्राथमिकी दर्जकर्ता पंचायत सचिव अशोक राय ने बताया कि वार्ड नंबर- 4 में 13 लाख 9 हजार 600 रुपये की राशि गबन हुई है। वहीं वार्ड नंबर-6 में 6 लाख 62 हजार 100 रूपये का गबन हुआ है।
यह भी पढ़े
महागठबंधन की सरकार किसान एवं बेरोजगारों के लिए कार्य करना शुरू किया : रणधीर सिंह
बुलेट ट्रेन का काम अब धरातल पर शुरू, बिहार में तीन जगह ठहराव
मिरजुमला व शंकरपुर पैक्स में शुरू हुई धान की खरीददारी
महामदा इंटर महाविद्यालय का डीइओ ने किया जांच
मेले में जीविका दीदी के लिट्टी-चोखा की बढ़ी डिमांड
पूर्व वार्ड सदस्य हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज