आर्थिक तंगी से परेशान दो बेटियों के साथ फंदे पर लटका पिता
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान से अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. सीवान के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि वह आर्थिक तंगी से परेशान था. इसलिए उसने दो बेटियों के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. दोनों बेटियों के साथ पिता का शव बंद कमरे में लटकता मिला. मृतक की पहचान जितेंद्र श्रीवास्तव और उनकी दो बेटियों के रूप में की गई है. जितेंद्र सिवान के गुठनी के रहने वाले थे. वे अपने पिता ओमप्रकाश श्रीवास्तव के साथ गोरखपुर में रहते थे.
गोरखपुर में रहता था पूरा परिवार
जानकारी के अनुसार जितेंद्र का पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रहता था. सिवान जिले के गुठनी निवासी 64 वर्षीय ओमप्रकाश श्रीवास्तव गोरखपुर के घोषीपुरवा में मकान बनवाकर 15 साल से परिवार के साथ रहते हैं. उनके दोनों बेटों के बीच बंटवारा हो चुका है. घटना मंगलवार की सुबह बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार जितेंद्र आर्थिक तंगी से परेशान होकर ऐसा कदम उठाया. फिलहाल फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. जितेंद्र की दोनों बेटियां मानवी श्रीवास्तव (14) और मान्या श्रीवास्तव (16) आवास विकास स्थित सेन्ट्रल एकेडमी में कक्षा नौ और सात में पढ़ती थीं. परिवार के एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है.
पत्नी की पहले ही कैंसर से हो चुकी थी मौत
ओमप्रकाश सिलाई करने वाले बड़े बेटे जितेंद्र श्रीवास्तव के साथ रहते थे. कैंसर से पीड़ित जितेंद्र की पत्नी की फरवरी 2020 में मौत हो गई थी. पत्नी के उपचार में ज्यादा धन खर्च होने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जीविका चलाने के लिए जितेंद्र सिलाई का काम करते थे और उनके पिता गार्ड की नौकरी करते हैं.
सोमवार की रात में भोजन करने के बाद मृतक के पिता ओमप्रकाश ड्यूटी पर चले गए. मंगलवार की सुबह सात बजे लौटे तो मुख्य दरवाजा खुला हुआ था. अंदर जाकर देखा तो अलग-अलग कमरे में बेटा जितेंद्र और पौत्री 16 वर्षीय मान्या और 14 वर्षीय मानवी का शव फंखे से बंधे दुपट्टे के सहारे लटक रहा था. घटना की जानकारी शाहपुर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीवान में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, 16 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
सीवान के बसंतपुर थानाक्षेत्र के उसरी हरनंदन में दो पक्षों के बीच मारपीट की खबर सामने आ रही है. मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष के चरित्र महतो के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि एक राय व साजिश के तहत मेरे गांव के कौड़ी महतो,
उत्तम महतो समेत दस लोगों ने मुझे व मेरे भाई को रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया है. साथ ही बचाने आयी मेरी भाभी का सिर भी फोड़ दिया. वहीं दूसरे पक्ष के कौड़ी महतो के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि गांव के ही चरित्र महतो, शर्मा महतो समेत चार लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. साथ ही बचाने आये मेरे दो भाइयों का सिर मारपीट कर फोड़ दिया गया. मेरे दुकान में घुस गल्ला से पांच हजार रुपये निकाल लिया. पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है.