रामनगर में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट शिविर हुआ संपन्न
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर पांच दिन से लगातार चल रहे स्काउट ट्रेनिंग शिविर का आज समापन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार झा ने स्काउट के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में आगे रहना चाहिए। उन्हें हर समय एक नई चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। यही स्काउट के शिविर का उद्देश्य होता है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य संघ के अध्यक्ष श्री हरेंद्र राय तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती गीता सिंह प्रधानाचार्य राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर, श्रीमती अनुराधा पांडेय राधा किशोरी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर तथा विष्णु विश्वकर्मा, विवेक सिंह, मनोज चौबे, केशव किशोर कश्यप के साथ कॉलेज के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं थीं तो वहीं स्काउट छात्रों में मुख्य रूप से आर्यन तिवारी, यथार्थ मिश्रा, विशाल पाल, सागर, अंकित, शुभम तिवारी, शिवम सिंह, अंकित चंद्रवंशी, इत्यादि छात्रों का स्काउट कार्य सराहनीय रहा।