रघुनाथपुर की बेटी सोनी के सपनों को मिली नई पहचान, सिपाही से बनी दारोगा
5 बहनों में एक शाखा प्रबंधक तो दूसरी बनी दारोगा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी जनार्दन प्रसाद व माता चंद्रावती देवी की पुत्री सोनी कुमारी ने बिहार पुलिस में महिला सिपाही के पद पर रहते हुए अपने कठिन परिश्रम से एक कीर्तिमान स्थापित किया है। सोनी कुमारी का सपना एक सिपाही बनकर रहना नहीं था उनका सपना अपने जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करना था जिसके लिए वे सिपाही के पद पर रहते हुए दारोगा परीक्षा (BPSSC) की तैयारी में लगी रही और अपने मेहनत व जज्बे की बदौलत सोनी ने एक नया मुकाम हासिल कर ही लिया।
सोनी कुमारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय उड़ीसा तथा उच्च शिक्षा (BSC) उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर उड़ीसा से पूरी की है। सोनी की एक बहन तथा एक भाई शाखा प्रबंधक रायपुर छत्तीसगढ़ में पदस्थापित है। इसके पहले सोनी बिहार पुलिस गया में सिपाही के पद पर कार्यरत थी जिसके बाद परीक्षा पास होने पर 1 नवंबर को पटना पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में दारोगा के पद पर योगदान देकर अपने सपनों को साकार किया।
सोनी की इस सफलता पर रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों के साथ पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है सभी उसे इस सफलता के लिए बधाइयां दे रहे हैं। सोनी ने अपने इस मुकाम से माता-पिता समेत पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
यह भी पढ़े
वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़े मामले की दो दिसंबर को होगी सुनवाई कोर्ट में
रामनगर में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट शिविर हुआ संपन्न
महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर चलें वीरांगना एक्सप्रेस