भगवानपुर हाट की खबरें : नोनिया , बीन , बेलदार संघ की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर महाविद्यालय के परिसर में रविवार को नोनिया,बीन,बेलदार संघ का बैठक उमेश कुमार महतो के अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई ।
पूर्व मुखिया नागेंद्र प्रसाद ने कहा की समाज में जब तक शिक्षा का स्तर में सुधार नहीं होगा तबतक समाज संगठित नहीं होगी और समाज संगठित नही होगा तो विकास नही होगा।उन्होंने बैठक में शामिल लोगों से कहा की शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने का संकल्प लें ।
पूर्व मुखिया श्रवन महतो ने कहा नमक रोटी खाएंगे, बच्चों पढ़ाएंगे नारे के साथ चलो गांव की ओर अभियान पर चर्चा की। इस अवसर पर रामकेवल महतो,परशुराम चौहान,सुनील प्रसाद,मणिलाल महतो,अर्जुन महतो,बंगाली महतो,अनिल कुमार महतो,निरंजन आदि उपस्थित थे ।
धान का फसल जलाने एवं जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाटथाना क्षेत्र के बलहा गांव के भरत महतो की पत्नी लालमुनी देवी के आवेदन पर तीन लोगों के खिलाफ धान का फसल जलाने तथा जानलेवा हमला करने की प्राथमिकी रविवार को दर्ज की गई है ।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है की सोमवार को सुबह में पड़ोसी रामजतन महतो ,सावित्री देवी उसके घर पर पहुंच गाली गलौज के साथ मारपीट किया । जिसमें ससुर कपिलदेव महतो और ननद प्रभा देवी को धारदार हथियार और लाठी से जानलेवा हमला कर जख्मी करने का आरोप लगाया है तथा खेत में काटे गए धान के फसल को जला देने का आरोप लगा राम जतन महतो , पत्नी पुत्र बिजेंद्र महतो तथा सावित्री देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
यह भी पढ़े
तीन बच्चों की मां प्रेमी के घर पहुंची, शादी करने के जिद्द पर अड़ी
इलेक्ट्रिक बाइक्स की क्या है कीमत और रेंज ?
रघुनाथपुर की बेटी सोनी के सपनों को मिली नई पहचान, सिपाही से बनी दारोगा
पाकिस्तानी इमरान खान ने फिर की भारत की तारीफ, कहा- इंडिया की विदेश नीति पर किसी का दबाव नहीं
वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़े मामले की दो दिसंबर को होगी सुनवाई कोर्ट में
रामनगर में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में पांच दिवसीय स्काउट शिविर हुआ संपन्न
महारानी लक्ष्मीबाई के नाम पर चलें वीरांगना एक्सप्रेस