एस मिश्रा, मैरवा
मैरवा नगर के श्रीनगर में हर रविवार की भांति इस रविवार को ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर मैरवा के समाजसेवी कृष्णाजी कुशवाहा द्वारा उनकी माता फूलमती देवी की स्मृति में हर रविवार को आयोजित कराया जा रहा है। रविवार को लगे मेडीकल कैंप में सीवान के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामेश्वर सिंह और डॉ राजकुमार सहित हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिसियन, नेत्र रोगविशेषज्ञ , आँख कान गला रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवा प्रदान की। इसमें चिकित्सकों द्वारा सैंकड़ों मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें उचित सलाह एवं मुफ्त दवा एवं चश्मा का वितरण किया गया। पिछले तीन हफ्तों से लगाए जा रहे इस शिविर से आस पास के गरीब तबके के लोगों को काफी फायदा मिल रहा है। समाजसेवी कृष्णा जी कुशवाहा ने कहा कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन जरूरतमंद, गरीब एवं असहाय लोगो के लिए किया गया है। अस्पताल में जो लोग इलाज का खर्च वहन नही कर सकते उन्हें इस शिविर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। वहीं उनकी समाजसेवी पत्नी एवं भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार सुशीला देवी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में कमजोर वर्ग के लोगों को आर्थिक आभाव के कारण उचित चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में वे मैरवा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का निरंतर प्रयासरत हैं। जिसको लेकर हर रविवार को इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर विश्वनाथ शर्मा, प्रभु जी गुप्ता, सुजीत कुमार, भरत जी कुशवाहा समेत दर्जनों लोग शिविर के देख रेख में मौजूद थे।