मशरक की खबरें : सिसई गांव में 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में ग्वासकर सिंह के दलान के आंगे लगे 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी होने की प्राथमिकी सोमवार को थाना में कनीय विधुत आपूर्ति अभियंता अभिषेक कुमार ने दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि सिसई गांव में ग्वासकर सिंह के दालान के आगे लगा 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी जैसे ही उन्हें चोरी सबंधी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और गांव वासियों से पूछताछ की पर चोरों संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली। चोरी की घटना से 10 उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति ठप्प हो गई जिसमें विभाग को 29498 रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दे दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
मजदू सेर मारपीट कर गाली ग्लौज किया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव निवासी मजदूर से मजदूरी पर बुलाने पर नहीं जानें पर रास्ते में घेरकर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है मामले में गोपाल वाड़ी गांव निवासी भोला राम पिता स्व सरधारी राम ने बताया कि वे मशरक बाजार में दवा खरीदने गये थें वही से वापस आने के दौरान उन्हीं के गांव निवासी अफरोज आलम समेत अन्य 4 ने तरैया मोड़ पर घेरकर कट्टा के बट से मारपीट करने लगें और जाति सूचक गाली गलौज करते हुए बोलें की मजदूरी के लिए बुलाने पर नही आंतें हो तुम्हारा मन बढ़ गया है और पाकेट में रखें मज़दूरी का 700 रूपया छीन लिया गया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
गोवा फिल्म समारोह सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी तीर्थ स्थल जैसा है
समाजसेवी ज्योति देवी का प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई
…तो इसलिए भारतीय सड़कों पर दोपहर व शाम को होती हैं अधिक दुर्घटनाएं