नशामुक्ति दिवस पर निबंध वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के बीआरसी सभागार में नशामुक्ति दिवस के अवसर के उपलक्ष्य में प्रखण्ड स्तरीय निबंध और वाद – विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी!प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
वर्ग 6-8 के बच्चों के लिए विषय – मद्यपान बंद, घर – घर आनंद और वर्ग – 9-12 के बच्चों के लिए विषय – शराब वर्जित, बिहार हर्षित दिया गया था जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।निबंध प्रतियोगिता वर्ग -6-8 में प्रथम स्थान – अनुभव मन , निशा कुमारी,दोनों कन्या मध्य विद्यालय अमनौर , वर्ग – 9-12 में प्रितम कुशवाहा उच्च विद्यालय अमनौर हरनारायण, बालक , अंजली कुमारी उच्च विद्यालय अमनौर , वाद – विवाद प्रतियोगिता में वर्ग – 6-8 में अनुज कुमार, रिया कुमारी ( वर्ग 9-12 में सागर सोनी ( बालक) , अंजली कुमारी दोनों उच्च विद्यालय अमनौर के छात्र अव्वल रहे!
संगीत प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय उर्दू नौरंगा की व्यूटी कुमारी अव्वल रही जबकि रोल प्ले प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय अमनौर और उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चे संयुक्त रूप से अव्वल रहे! ज्यूरी मंडल में शामिल सदस्यों में मुकेश कुमार शर्मा, श्वेता कुमारी, मो.नाजीर हुसैन और राजन कुमार उपस्थित थे!
अन्य उपस्थित शिक्षकों में चंचला कुमारी, मनोज कुमार दिवाकर, मनोरंजन कुमार सिंह, संजय सिंह, अमरेश कुमार और सुरेंद्र राम उपस्थित रहे! लेखापाल अनुरंजन जी ने सबको संबोधित करके प्रतियोगिता की शुरुआत की! ज्ञातव्य हो कि यह प्रतियोगिता 23/11/2022 को जिला स्तर पर आयोजित की जायेगी और सभी प्रखंडों से चुने हुए प्रतिभागी इसमें भाग लेंगे!
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : विशुनपुरा बाजार से शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक की खबरें : सिसई गांव में 16 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी , प्राथमिकी दर्ज
गोवा फिल्म समारोह सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी तीर्थ स्थल जैसा है
समाजसेवी ज्योति देवी का प्रथम पुण्य तिथि मनाई गई