वाराणसी में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म स्थली पर जल रहा है अखंड दीप
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 21 नवंबर / भरणी स्थित वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर जागृति फाउंडेशन के तत्वाधान मे काशी काशी विद्वत कर्मकांड न्यास परिषद आर्किटेक्ट सीपी जयंत के सहयोग से अखंड दीप जल रहा है आज तीसरे दिन जलते अखंड दीप को देखने के लिए सैकड़ों लोग उपस्थित हुए रानी लक्ष्मीबाई के जन्मस्थली पर जल रहा अखंड दीप लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है।
जागृति फाउंडेशन के महासचिव रमयश मिश्र ने कहा कि जब वह महारानी के शहीद स्थली ग्वालियर गए थे तो वहां पर अखंड दीप जलता देख उनके मन में यह अभिलाषा जगी कि वह बनारस में रानी लक्ष्मीबाई के जन्मस्थली पर अखंड दीप जलाएंगे आज वह सपना पूरा हुआ रामयश मिश्र ने कहा कि अखंड दीप जलाते रहने का उनका प्रयास रहेगा इसमें वह सबका सहयोग लेंगे इस अवसर पर सीपी जैन हरीनाथ गॉड नर्मदा गौड़ आदि उपस्थित थे।