बाराबंकी डीएम सपरिवार लोधेश्वर महादेव में किया पूजा अर्चना
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज सपरिवार लोधेश्वर महादेव प्रकटोत्सव जो अगहन मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी के दिन मनाया जाता है का परंपरागत तरीके से विधिवत् पूजा अर्चना करके शुभारंभ किया। महादेवा मेला शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी व उनकी धर्म पत्नी ने मंदिर में भगवान शिव की विधिवत् पूजा अर्चना की।जिलाधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं, सभी जनपद वासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि महादेवा मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित पर्याप्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं की जा चुकी है। मेले में प्रकाश तथा पानी व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करने से आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा प्रदान होगी। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि महादेवा प्रकटोत्सव में शामिल होकर बहुत ही अध्यात्मिक अनुभूति हुई है।
यही अनुभूति इस महान मंदिर की परिचायक है। उन्होने कहा कि मेले की व्यवस्था में उप जिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ मिलकर बहुत मेहनत की है। उन्होने कहा कि इस महादेवा मेले को प्रदेश स्तर पर ले जाने के प्रयास किए जाएंगे।
इस दौरान भूतपूर्व विधायक रामनगर , भूतपूर्व विधायक हैदरगढ़, अपर ज़िलाधिकारी राकेश कुमार सिंह , उप जिलाधिकारी रामनगर सुश्री तान्या, उपायुक्त एनआरएलएम, तहसीलदार रामनगर, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : जीडीपी निर्माण के लिए पंचायतों में हो रही है ग्राम सभा की बैठक
‘राजनीतिज्ञ’ ममता नहीं, बल्कि ‘प्रशासनिक’ ममता के साथ काम करना चाहेंगे-सीवी आनंद बोस
वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया की सीवान इकाई का हुआ गठन
भाजपा की शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाएगा राजद,क्यों?