सिधवलिया की खबरें – मंजीत का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने के बरहीमा गांव में हत्या के बाद मंजीत का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सज्जन साह के बड़े पुत्र मंजीत की शादी थावे थाने के गवंदरी गांव के चंद्रमा साह की बेटी काजल के साथ इसी वर्ष 18 मई को हुई थी। 10 दिन पहले मंजीत अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था।
मंगलवार की सुबह मंजीत का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली। पुरे गांव में कोहराम मच गया। परिजन थावे के लिए सुबह में रवाना हो गए थे।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मंजीत की मां विमल देवी, छोटा भाई रंजीत कुमार, बुआ सुनीता देवी, गिरजा देवी, बहन आरती देवी, पुतुल देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
घटना से आहत बरहीमा गांव के कई घरों में मंगलवार को चूल्हा नहीं जल सका। स्थानीय लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। लेकिन सांत्वना दे रहे लोगों का कलेजा परिजनों की चीख-पुकार से दो टूक हो रहा था।
सिधवलिया में 11 महिलाओं का बंध्याकरण
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित कैंप में 11 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ मनौवर आलम ने बताया कि सभी ऑपरेशन बरौली पीएचसी प्रभारी सह सर्जन डॉ विजय कुमार पासवान ने किया।मौके पर, डॉक्टर मनवर आलम , लालमहम्मद आदि थे l
यह भी पढ़े
महा पापी को पावन बना देते हैं साधुजन:असंग देव
सारण शिक्षक निर्वाचन उप चुनाव में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने आनंद पुष्कर को उम्मीदवार बनाया
बाराबंकी डीएम सपरिवार लोधेश्वर महादेव में किया पूजा अर्चना
भगवानपुर हाट की खबरें : जीडीपी निर्माण के लिए पंचायतों में हो रही है ग्राम सभा की बैठक
‘राजनीतिज्ञ’ ममता नहीं, बल्कि ‘प्रशासनिक’ ममता के साथ काम करना चाहेंगे-सीवी आनंद बोस
वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया की सीवान इकाई का हुआ गठन