हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर के बरवा कला उत्क्रमित मध्य विद्यालय
के पास एन एच 331 के किनारे नवनिर्मित मंदिर
में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए बुधवार को कलश
यात्रा निकाली गई।
यज्ञ मंडप से आचार्य पंडित
अजय तिवारी के नेतृत्व में हाथी, घोड़े, ऊंट , बैंड
बाजा के साथ 501 कवारियो के साथ मलमलिया
बसंतपुर होकर कोडर पुल के पास धमई नदी
से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल
लेकर कवारियो को यज्ञ मंडप में पहुंचते ही
राम धुन का अष्टजाम प्रारंभ हो गया ।
आज गुरुवार को हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का वैदिक
मंत्रोचारण के साथ नव निर्मित मंदिर में स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा
की जाएगी । आज अष्टजाम की समाप्ति तथा
प्राण प्रतिष्ठा शाम तक दोनो संपन्न हो जाएगा।
उसके बाद सार्वजनिक हवन महा आरती के बाद
ब्राम्हणों के भोजन के बाद सार्वजनिक भोज
कराया जाएगा । वही रात्रि में निपुण बाबा द्वारा
भोजपुरी संगीत के साथ राम विवाह कराया
जाएगा ।
इसमें यजमान के रूप में रमता प्रसाद
स पत्नी के साथ पूजा पर बैठेंगे। पूजा समिति में
नवीन प्रसाद, अरुण प्रसाद, अर्जुन पंडित, पवन
बाबा, अजय पांडेय, हरेंद्र प्रसाद, बिरेंद्र प्रसाद
आदि सामिल थे ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में शोक सभा का आयोजन कर दी गयी पूर्व हेडमास्टर को श्रद्धांजलि
बड़हरिया के लाल का आलेख दिल्ली में टॉप फाइव में शामिल, बढ़ा क्षेत्रवासियों का मान
सिधवलिया की खबरें – मंजीत का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
वी केयर फाउंडेशन ने जरूरत मंद वधु परिवारों को वैवाहिक उपहार के रूप में बर्तन सेट समर्पित किया
महा पापी को पावन बना देते हैं साधुजन:असंग देव