बीडीओ ने की विद्यालयों और हॉस्पिटल की जांच,दिये आवश्यक निर्देश

बीडीओ ने की विद्यालयों और हॉस्पिटल की जांच,दिये आवश्यक निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय के आदेश के आलोक में सीवान जिला की बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया नगर पंचायत, बालापुर पंचायत और भलुआड़ा पंचायत के विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों,आंगनबाड़ी केंद्रों, जनवितरण प्रणाली की दुकानों,स्कूलों,स्वास्थ्य केंद्र और उपकेंद्रों आदि की जांच की गयी। इसीके मद्देनजर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,बड़हरिया, गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज बड़हरिया, बीआरसी के कैंपस में अवस्थित उत्क्रमित मध्य सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़हरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने जीएम हाईस्कूल बड़हरिया में पठन-पाठन और संसाधनों की उपयोगिता की जांच की।

उन्होंने हाई स्कूल परिसर में स्थित अल्पसंख्यक हॉस्टल के खंडहर के रुप में तब्दील होते जाने पर चिंता व्यक्त किया। आज तक इसके चालू नहीं होने पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि सही तरीके से बच्चों को पढ़ायें।उसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण केंद्र दवा वितरण प्रतिरक्षण वार्ड,इमरजेंसी वार्ड, प्रसव वार्ड आदि की जांच की।

साथ ही,उन्होंने जांच करते हुए डॉक्टरों और एएनएम को आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने एएनएम को समय से बच्चों को टीका लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बड़हरिया बीआरसी परिसर में उत्क्रमित सह उच्च विद्यालय बड़हरिया की जांच की और शिक्षकों को समय से आने और बच्चों को पढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने पठन-पाठन और छात्रों की कम उपस्थिति पर दिशानिर्देश दिया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने इस जांच के बारे में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा वितरण केंद्र पर पहुंचा। प्रसव वार्ड, एएनएम वार्ड, ओपीडी आदि मे पहुंचने पर पाया कि डॉक्टर समय से उपस्थित थे और मरीजों का इलाज कर रहे थे। दवा वितरण केंद्र पर भी लोगों को आवश्यक दवाइयां मिल रही थीं। स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई अच्छी थी ।

यह भी पढ़े

जलवायु जनित आपदाओं से उबरने के लिए स्थायी समाधान नहीं है मुआवजा,कैसे?

वाराणसी कचहरी बम धमाके की 15 वीं बरसी पर अधिवक्ताओं की आंखें नम

दरौली के तरीवनी में आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जल कर राख

वाराणसी में सड़क दुर्घटना एक गंभीर समस्या है – कमिश्नर

Leave a Reply

error: Content is protected !!