मतदाता सूची में वोटर हेल्प ऐप से स्वयं जोड़ें अपना नाम: डीवाईईओ

मतदाता सूची में वोटर हेल्प ऐप से स्वयं जोड़ें अपना नाम: डीवाईईओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भावी मतदाताओं को जागरूक और प्रेरित करने का चला अभियान

हाईटेक प्रशिक्षण में दी गयी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

युवा होने की जिम्मेदारी लोकतंत्र में भागीदारी की थीम पर जब युवाओं को बताया गया कि वे मोबाइल ऐप के माध्यम से हाई टेक तरीका अपना कर स्वयं वोटर बन सकते हैं तो उनमें हर्ष, उत्साह व उमंग का संचार हो उठा. जब उन्होंने यह सुना कि यदि उनकी उम्र कम है तब भी वे अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

18 वर्ष की अहर्ता तिथि पूरा होते ही उनके नाम स्वतः वोटर लिस्ट में शामिल हो जायेंगे. तो उनकी खुशी दुगनी हो गई. युवा एवं भावी मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के चुनाव आयोग की महत्वकांक्षी योजना के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल स्वयं युवाओं से रूबरू होने शहर के मिनर्वा कोचिंग पहुंचे.

उन्होंने एक शिक्षक की तरह बड़े ही रोचक ढंग से युवा छात्र छात्राओं को समझाया और उन्हें जागरूक मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया. किशोरों ने भी अपनी खूब दिलचस्पी दिखाई और पूरी तन्मयता से उनकी बातों को सुना. श्री जावेद ने सर्वप्रथम छात्रों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए जीएस से जोड़ते हुए चुनाव संबंधी कुछ सवाल किये जैसे क्या आप भारत निर्वाचन आयोग के बारे में जानते हैं.

आप में से कितने लोगों ने अपना नाम मतदाता के तौर पर पंजीकृत कराया है. चुनाव आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत युवा एवं भावी मतदाता पंजीकरण के प्रथम चरण में बच्चों को वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी भी हाईटेक तरीका अपनाते हुए मैनुअल पीपीटी के माध्यम से मास्टर ट्रेनर चन्द्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, नदीम अहमद एवं टेक्निकल एक्सपर्ट विकास कुमार ने आकर्षक ढंग से दी. छात्रों के बीच ऐप संचालन के सहयोग के लिए लीफलेट भी वितरित किए गए.

यह भी पढ़े

भूमंडलीकरण के दौर में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है : गनी

मशरक की खबरें :  बिजली की शर्ट सर्किट से दो झोपड़ी का घर जलकर राख लाखों के नुकसान

गाजियाबाद में योगी बोले- पहले यूपी का व्यापारी पलायन करता था और आज गुंडे, 2017 के बाद बदली प्रदेश की सूरत 

बाराबंकी की खबरें *  शिक्षक अलंकरण समारोह: शिक्षक कभी भी नहीं होता है रिटायर्ड : शरद अवस्थी

बीडीओ ने की विद्यालयों और हॉस्पिटल की जांच,दिये आवश्यक निर्देश

Leave a Reply

error: Content is protected !!