भगवानपुर हाट की खबरें : पूर्व पंचायत सचिव के खिलाफ बीडीओ ने प्रपत्र क किया गठित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के भीखमपुर पंचायत के पूर्व पंचायत सचिव सुरेश राय के खिलाफ बीडीओ डॉ. कुंदन ने गुरुवार को प्रपत्र क गठित करते हुए जिलाधिकारी को सूचनार्थ प्रेषित कर दिया है। यह जानकारी बीडीओ डॉ. कुंदन ने दी। उन्होंने बताया कि उक्त पंचायत सचिव वर्ष 2020 में 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे।
उसके बाद पहली मई 2020 से 3 अप्रैल 2022 तक संविदा पर कार्यरत थे। इसी बीच उनसे सूचना के अधिकार के तहत पंचायत की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों द्वारा मांगी गई थी। इसकी सूचना निर्गत करने के लिए बीडीओ द्वारा कई बार निर्देशित भी किया गया। लेकिन उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना नहीं दी।
इसके अलावा संविदा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी आदेश के बावजूद पंचायत का प्रभार पदस्थापित नये पंचायत सचिव को नहीं दिया, जो बिहार सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन है। इसलिए उनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित किया गया है।
शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव के विजय सिंह को बुधवार की शाम चोरमा गांव के पास से शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया तथा ब्रेथ एनलाइजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर गुरुवार को न्यायालय में भेज दिया गया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने दी।
दस लीटर महुआ शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरमा गांव निवासी बबिता देवी पति जितेन्द्र राम के घर से छापेमारी कर एएसआई सुजीत कुमार पासवान ने 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस मामले में महिला धंधेबाज भागने में सफल रही। उन्होंने बताया कि उक्त धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े
निजी स्कूलों से बेहतर है प्राथमिक विद्यालय अशोकपुर चांचूसराय
पेंशनर संघ के सदस्यों ने दर्जनों वृद्ध पेंशनरों को किया समानित
आग लगने से चार दर्जन से अधिक धान लगा बोझा जलकर हो गया राख
रामनगर की बेटी आकांक्षा वर्मा का स्वागत
बाइक सवार पर अपराधियों ने की फायरिंग:बाल-बाल बचा व्यक्ति
सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब
सीवान के छोटपुर रेलवे अंडर पास बन रहा परेशानी का सबब