डॉ अशरफ अली ने 100 मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज, बच्चे हो रहे हैं कोल्ड डायरिया का शिकार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के तरवारा रोड स्थित गरीब हॉस्पिटल, बड़हरिया में प्रत्येक शुक्रवार की तरह इस शुक्रवार को भी 100 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया है। इस मौके पर गरीब हॉस्पिटल, बड़हरिया के संचालक सह चिकित्सक डॉ अशरफ अली ने बताया कि आजकल शिशु कोल्ड डायरिया के शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आज जिन लोगों का मुफ्त इलाज किया,उनमें बच्चों की संख्या ज्यादा थी।उन्होंने कहा कि ठंड की शुरुआत में अधिक ठंडी लगती है। ऐसे में बच्चों को ठंड से बचाने की जरुरत है।
इस मौके पर डॉ शाईका नाज,डॉ रुस्तम अली, पिंटू गिरि,अजीत कुमार, सुंदर कुमार, टुनटुन यादव, आमिर आजम, राजेंद्र यादव, नूरशीद आलम, नीलकांत सिंह, शहाबुद्दीन,सुनील यादव, नौशाद, दिलीप कुमार सहित समाजसेवी टी अहमद पप्पू और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
एमआर से हथियार के बल पर बाइक और रूपया लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा
एमडीए कार्यक्रम की सफ़लता के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण (टीओटी) का किया गया एक दिवसीय आयोजन
ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ जमकर किया पिटाई कर पुलिस को सौंपा
Raghunathpur: नुकड़ नाटक के माध्यम से रवि फसल के लिए किसानों को किया गया जागरूक