संविधान दिवस पर मशरक थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
संविधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर शनिवार को मशरक थाना परिसर में संविधान प्रस्तावना का पाठ कराया गया और मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा सहित पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस बल कर्मियों ने शपथ संविधान रक्षा की शपथ ली।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना चाहिए। पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि अनेकता में एकता की मिशाल है भारत का संविधान, हमें संवैधानिक व्यवस्था के साथ चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
पुलिस इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष ने संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल के जवानों को संविधान की रक्षा एवं देश की अखंडता एवं संप्रभुता को अक्षुण्य रखने की शपथ दिलायी गई। शपथ ग्रहण करने वालों में प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश,मधु कुमारी, जमादार अजय कुमार सिंह, प्रमोद कुमार,सुमन कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
डॉ अशरफ अली ने 100 मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज, बच्चे हो रहे हैं कोल्ड डायरिया का शिकार
भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
एमआर से हथियार के बल पर बाइक और रूपया लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा