नशामुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
मधनिषेध के प्रति लोगों को किया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
मधनिषेध के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में प्रभात फेरी निकाली गई. नशामुक्ति दिवस के अवसर पर शनिवार को दर्जन भर से अधिक मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं जिला स्कूल में एकत्रित हुए और शहर में मार्च निकाला. जन जागरण को ले आयोजित यह रैली जिला स्कूल से निकल थाना चौक होते समाहरणालय परिसर में पहुंच संपन्न हुई.
प्रभात फेरी में शामिल विद्यार्थियों ने नशामुक्ति से संबंधित अनेक स्लोगन लिखी हुई तख्तियां अपने हाथों में ले रखी थी. विद्यालय के रंगीन बैनर और मधनिषेध से जुड़े स्लोगन “शराब पीकर जाओगे, घर नही पहुंच पाओगे”, “हम सबने ठाना है, बिहार को नशामुक्त बनाना है”, “नशामुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार”, “शराब छोड़ा मिली खुशी, मुन्ना मुन्नी दोनो सुखी”, “मधनिषेध हितकारी है, बिटिया की बात प्यारी है” आदि आकर्षक लग रहे थे, जिन पर लोगों की नजरें स्वाभाविक रूप से जा रही थी.
समाहरणालय परिसर पहुंचने पर नशामुक्ति विषय पर एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया. प्रभात फेरी में विशेश्वर सेमिनरी, एल एन बी, सारण एकेडमी, जिला स्कूल, राजेंद्र कॉलेजिएट, मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विद्यालय, चंद्रदीप, गंगा देवी, आदर्श कन्या, डी ए भी गंडक, रामचंद्र प्रसाद मध्य विद्यालय आदि के सैकड़ों छात्र छात्राएं तथा शिक्षक शिक्षिकाएँ शामिल हुए.
इस अवसर पर समग्र शिक्षा डीपीओ धनंजय पासवान, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ संजय ठाकुर, मध्यान भोजन डीपीओ दिलीप कुमार, विद्यालय अवर निरीक्षक योगेंद्र बैठा, शिक्षक विजय कुमार सिंह, अनिल कुमार, हरेंद्र राय, सुरेश सिंह, शैलेंद्र राम, राजकुमार चौधरी, प्रशांत रंजन, विनोद कुमार, सुरेश राम, रवि रंजन, राकेश कुमार, आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
संविधान दिवस पर मशरक थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
डॉ अशरफ अली ने 100 मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज, बच्चे हो रहे हैं कोल्ड डायरिया का शिकार
भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
एमआर से हथियार के बल पर बाइक और रूपया लूट कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा