Breaking

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार में लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मोतिहारी, (बिहार):

आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ ,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार के तत्वावधान में दिनांक 25/11/2022 को “लैंगिक संवेदनशीलता समाज में क्यों आवश्यक है” विषयक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार “वीमेन पखवाड़ा” का अयोजन दिनांक 25/11/2022 से 10/12/2022 तक विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है।

प्रो.आनंद प्रकाश(माननीय कुलपति, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार) के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.आर्तत्राण पाल(अधिष्ठाता,जीवन विज्ञान संकाय) ने की।

अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्रो.पाल ने कहा कि मनुष्य के रूप में एक_दूसरे का सम्मान ही मनुष्य होने की अनिवार्य शर्त है। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार सभी प्रकार के सामाजिक विघटन को समाप्त कर स्वस्थ परिसर के निर्माण हेतु कृत संकल्पित है।
“वीमेन पखवाड़ा” कार्यक्रम श्रृंखला की संयोजक प्रो.शहाना मजूमदार(प्रधान अधिकारी,आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ) ने सभी का स्वागत किया।

स्वागत वक्तव्य देते हुए प्रो.मजूमदार ने कहा कि सृष्टि के निर्माण के मूल में सृजन है। स्वस्थ समाज से स्वस्थ राष्ट्र की संकल्पना सृजन के माध्यम से ही संभव है। औरत_आदमी के जामे से बाहर निकलकर हमें अपने मनुष्य होने की पहचान को स्वीकारना और सहेजना होगा।
विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से विद्यार्थियों,शोधार्थियों ने प्रतिभागिता की।

प्रस्तुतियों का मूल्यांकन डॉ.गरिमा तिवारी(असिस्टेंट प्रोफेसर,हिंदी), डॉ.श्वेता(असिस्टेंट प्रोफेसर,समाजशास्त्र) एवं डॉ.अलका लाल्हान (असिस्टेंट प्रोफेसर,प्रबंधन विज्ञान) ने किया।

शबनम कुमारी(जेंडर चैंपियन),बैकुंठ कुमार यादव(जेंडर चैंपियन),विजय शंकर चौधरी(जेंडर चैंपियन) एवं रश्मि सिंह(जेंडर चैंपियन) की कार्यक्रम के आयोजन में सहभागिता रही।

यह भी पढ़े

नशामुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

संविधान दिवस पर मशरक थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने ली शपथ

भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न 

डॉ अशरफ अली ने 100 मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज, बच्चे हो रहे हैं कोल्ड डायरिया का शिकार

Leave a Reply

error: Content is protected !!