जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान बचाने के लिए लिया गया संकल्प
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान बचाने का संकल्प लिया गया । शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया ।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान लंबे विचार – विमर्श के बाद बनाया गया था । यह पिछले 72 वर्ष से सफलतापूर्वक काम कर रहा है । इसे बदलने की बात करना देश हित में नहीं है । हमें इसे बचाना है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य मजफुज उर रहमान , प्रो. विवेकानंद पांडेय , प्रो. जीतेन्द्र वर्मा , प्रो.प्रियंकर श्रीवास्तव , प्रो. जावेद इकबाल , प्रो झह प्रो. इरम अल्ताफ , प्रो. नाजिम अली , प्रो. सिम्की कुमारी , प्रो. राशिद इकबाल , प्रो. यास्मीन जहाँ , प्रो. फरीदा शाहीन , प्रो. मोहम्मद करार अहमद , प्रो. शहजाद खान आदि
ने भाग लिया ।
एन.सी. सी. दिवस पर इस्लामिया महाविद्यालय में होगा रक्तदान और वृक्षारोपण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
एन. सी. सी. दिवस 27 नवंबर को जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रक्तदान शिविर लगेगा और वृक्षारोपण होगा । यह जानकारी जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन. सी .सी. पदाधिकारी प्रो. नाजिम अली ने दी ।
यह भी पढ़े
नशामुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी
संविधान दिवस पर मशरक थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने ली शपथ
भारत स्काउट और गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न
डॉ अशरफ अली ने 100 मरीजों का किया नि:शुल्क इलाज, बच्चे हो रहे हैं कोल्ड डायरिया का शिकार