कुलपति ने सीएसआईआर फेलोशिप मिलने पर नाजिया हसन को बधाई दी
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
जेपी यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर नाजिया हसन को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद के लिए यूजीसी द्वारा आयोजित देश की प्रतिष्ठित और सबसे कठिन परीक्षा ज्वाइंट सीएसआईआर परीक्षा को क्रैक करने पर विश्वविद्यालय में अपने कार्यालय कक्ष में सम्मानित किया.
नाजिया को उक्त परीक्षा में देश भर में 85वीं रैंक मिली है. उन्होंने कहा कि यह उनकी योग्यता और मेहनत का नतीजा है. यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर रैंक प्राप्त हुआ. इससे हमारे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ी है.
वीसी ने कहा कि नाजिया यूनिवर्सिटी के जूलॉजी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर राकेश प्रसाद की देखरेख में शोध कर रही हैं.
ज्ञात हो कि नाजिया अपनी थीसिस जमा करने हेतु विश्वविद्यालय गयी हुई थीं. इस दौरान उन्होंने कुलपति से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. कुलपति ने नाजिया को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया.
इस अवसर पर सीसीडीसी सह समन्वयक एनएसएस प्रोफेसर हरीश चंद्र, कुलसचिव डॉ आरपी बबलू व विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी व सभी शिक्षकों ने भी नाजिया को बधाई दी.
यह भी पढ़े
क्या बिहार में सामंजस्य से सरपट दौड़ रही सरकार ?
भगवानपुर हाट की खबरें : भतीजा ने चाचा को मारी चाकू इलाज के दौरान पटना में मौत
बिहार के जमुई में बुलेट-ऑटो की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत
सोनपुर मेले में कवियित्री अनामिका जैन को कविता पाठ करने से क्यों रोका गया ?