चोरों ने सेंध मारकर चुरायी तीन लाख की संपत्ति
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग स्थित करबाला बाजार के यादव मार्केट में स्थित एक आभूषण दुकान के पीछे से दीवाल में सेंघ मारकर दुकान में प्रवेश कर दो लाख की चोरी कर ली है। चोरो ने दुकान के पीछे स्थित एक मकान का ताला काटकर पहले उसमे भीतर प्रवेश करने के बाद दुकान के पीछे से दीवाल में सेंघ मार कर घुस कर चोरी का अंजाम दिया है।
चोरी के घटना के पहले चोरो ने दुकान में लगे सीसीटीवी के डिस को भी अपने साथ लेते गए। इसके पहले भी इसी दुकान में तीन बार चोरी की घटना की अंजाम भी दे चुके है। चोरी के घटना से दुकानदारों में नाराजगी देखने को मिली।
चोरी की घटना की सूचना पाकर एएसआई राजकुमार मिश्र ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहूंचकर चोरी की घटना की जांच की। घटना के बारे में बताया जाता है कि कुवही निवासी प्रभु सोनी के पुत्र भीम सोनी ने बताया कि शुक्रवार की रात में दुकान बंदकर घर सोने चला गया। सुबह में मेरा पुत्र अजित सोनी दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान का गोदरेज खुला हुआ था तथा समान दुकान में विखरा हुआ था। दुकान के गले मे रखा 50 हजार नगद रुपया, सोने चांदी के आभूषण सहित कुल दो लाख की चोरी कर ली गई है।
इस संंंबंध में दुकानदार भीम सोनी ने थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की आवेदन के प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई को जारही है।
वही करबाला बाजार गस्ती बढ़ाने के साथ साथ रात में चौकीदार की तैनाती की जाएगी। वही दुकानदारो ने चौकीदार की तैनाती की मांग की। दुकानदारो ने कहा कि इसके पहले बाजार में चौकीदार की तैनाती रात में रहती थी। लेकिन अभी रात में केवल कोरम पूरा कर दिया जाता है कोई चुकीदार रात में नहीं रहता है।
दुकानदार प्रमोद कुमार अरुण धर्मनाथ, प्रदीप कुमार, शयमदेव, नन्दकिशोर, सहित अन्य दुकानदारो ने पुलिस गस्ती बढ़ाने और चौकीदारों को रात में तैनाती की मांग की
यह भी पढ़े
शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर, शोकसभा में दी श्रद्धांजलि
टीचर्स ऑफ बिहार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप हुआ 25 हज़ार के पार।
अनियंत्रित बोलेरों ने अधेड़ को कुचला, मौत
कुलपति ने सीएसआईआर फेलोशिप मिलने पर नाजिया हसन को बधाई दी
क्या बिहार में सामंजस्य से सरपट दौड़ रही सरकार ?