वाराणसी में हत्या में वांछित 3 अभियुक्तगढ़ गिरप्तार,गैंग बनाकर करते थे लूट के लिए हत्या
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में घटित हत्या का सफल अनावरण करते हुए वांछित अभियुक्तगण व एक बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया साथ ही आलाकत्ल बल्ली का टुकड़ा भी बरामद किया गया। शनिवार को जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा श्रीमान् पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन महोदय के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा मथुरा राय एवं पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर धारा 302 आईपीसी से सम्बन्धित दो अभियुक्तगण व एक बाल अपचारी को एक अदद आलाकत्ल बल्ली का टुकड़ा के साथ गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी थाना प्रभारी जैतपुरा मथुरा राय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर सिटी रेलवे स्टेशन रेलवे कालोनी के कण्डम मकान के पास लालकुआं जलालीपुरा से हुआ।अभियुक्तगण सोनू उर्फ मोहमद रफअत निवासी लालकुआं जलालीपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी , फैजू उर्फ सोबू निवासी शैलपुत्री चौहानी जलालीपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी एक बाल को आलाकत्ल एक अदद बल्ली का टुकड़ा खूना लुद के साथ गिरफ्तार किया गया।
विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना विवरण अभियुक्तगण व बाल अपचारी द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों 19 नवम्बर को हम लोग मालगोदाम की दूसरी तरफ खाली खण्डहर मकान में रात्रि करीब 8 बजे गांजा पिये, सभी लोग काफी नशे में धुत थे, और हमलोगों के पास पैसा नहीं था जिसके जो गोलगड्डा की तरफ से आ रहा था जिसका पैसा छीनने का प्रयास किये, जिसमें झगड़ा हो गया और पीछे से उस व्यक्ति के सिर पर उसी बल्ली के टुकड़े से मार दिया । जब वह व्यक्ति मौके पर गिर कर मर गया मरने वाले व्यक्ति के पास कोई पैसा नही था। फिर उसके बाद हम सभी अपने अपने घर चले गये फिर 20 नवम्बर की सुबह करीब तीन बजे गोलगड्डा तिराहे पर फिर से इकट्ठा हुए तथा फिर से पैसा छिनने की योजना बनाये, सभी लोग गोलगड्डा से नेशनल कालेज की तरफ गये, तभी रात्रि करीब 3 बजकर 30 मिनट एक व्यक्ति आदमपुर की तरफ जा रहा था। उसके सिर पर उसी बल्ली के टुकड़े से मार दिया गया।जिससे वह व्यक्ति मौके पर गिर गया, जिसके पाकेट से 200 रूपये मिले । जिसके बाद हम सभी अपने-अपने घर चले गये ।
20 नवम्बर को सुबह करीब 10 बजकर 46 मिनट पर किशन पुत्र छेदी निवासी सापुत्री मन्दिर थाना जैतपुरा वाराणसी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित फौती सूचना दी गयी कि सिटी रेलवे स्टेशन मालगोदाम के सामने रोड पर एक व्यक्ति मृत पड़ा है। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर फौती सूचना अंकित कर पंचायतनामा व आवश्यक कार्यवाही हेतु उपनिरीक्षक अखिलेश राय एवं कॉस्टेवल अरविन्द कुमार यादव को जिल्द पंचायतनामा के मौके पर रवाना किया गया एवं प्रभारी निरीक्षक मथुरा राय द्वारा भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गयी। दिनांक 22. नवम्बरको मृतक अज्ञात के लड़के राहुल द्वारा मृतक अज्ञात की शिनाख्त अपने पिता जग्गन यादव निवासी ग्राम रघुनाथपुर थाना सारनाथ वाराणसी के रूप में की गयी। इसी क्रम में दिनांक 24 नवम्बर को मृतक जग्गन यादव के भाई गिल्लू यादव के द्वारा एक लिखित तहरीर देकर थाना स्थानीय पर मुकदमा धारा 302 आईपीसी विरूद्ध अज्ञात के पंजीकृत कराया। जिसकी विवेचना एसएचओ जैतपुरा मथुरा राय द्वारा की जा रही है। विवेचना के।क्रम में अभियुक्तो की गिरप्तारी हुई।