वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश

वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / मुंबई की फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी रविवार की सुबह भदैनी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पहुंची और उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की। जागृति फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंजू थवानी ने सर्वप्रथम वीरांगना के चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद जन्मस्थली पर जल रहे अखंड दीप पर पुष्प वर्षा कर महारानी के चरणों में शीश नवाया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेत्री मंजू थवानी ने कहा कि आज वीरांगना के जन्मस्थली पर आकर बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है यह ऐसी वीरांगना थी जिन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई में अंग्रेजों को मार भगाया था। मेरा भी सपना है की महा महारानी के जीवन पर आधारित फिल्म में अभिनय करने का। विशिष्ट अतिथि लोग भूषण सम्मान से सम्मानित डॉ जयप्रकाश मिश्र ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई झांसी की रानी थी उससे पहले वह काशी की बेटी थी और काशी में मिले संस्कार की वजह से ही वह अंग्रेजों की लड़ाई में परास्त कर सकी।

कार्यक्रम के संयोजक एवं जागृति फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र ने कहा कि महारानी के जन्म दिवस 19 नवंबर से उनके जन्मस्थली पर अखंड दीप जलाया जा रहा है ।यह अखंड दीप 24 घंटे अनवरत जल रहा है। इस अखंड दीप को आजीवन जलाने का हम लोगों ने संकल्प लिया है और प्रधानमंत्री मोदी से हम अपील भी करते हैं। कि वह महारानी के नाम पर एक ट्रेन चलाएं। इसके पूर्व महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली पर पहुंचने पर मनजीत हुआ जवानी मंजू थवनी का स्वागत समाजसेवी प्रियंवदा मिश्र एवं साधना यादव ने माल्यार्पण करके किया । इस अवसर पर रंगकर्मी निरंजन चौबे, सत्यांशु जोशी, हरीनाथ गौड़, नर्मदा गौड़,, सीमा गौड़ सहित काफी संख्या में काशी के नागरिक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन रामयश मिश्र ने किया तथा धन्यवाद विनय मिश्र ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!