स्वतंत्रता सेनानी व परिजन के सम्मान से मलखाचक गांव हुआ गौरवान्वित

स्वतंत्रता सेनानी व परिजन के सम्मान से मलखाचक गांव हुआ गौरवान्वित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

परिजनों को आरएसएस के सरसंघ संचालक मोहन भगवत एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया

श्रीनारद मीडिया,मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के दिघवारा प्रखंड अंतर्गत मलखाचक गांव में वीर स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के सरसंघ संचालक मोहन भागवत, केन्द्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय व अन्य नेताओं ने अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी सम्मान समारोह का आयोजन का मुख्य अतिथि सर संघचालक मोहन भागवत एवं संत जियर स्वामी जी महाराज रहे जिसका मंच संचालन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया जिसमें लगभग तीन सौ स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।


अपने सम्बोधन में सरसंघचालक मोहन भागवत ने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों के साथ इस धरती को सहृदय नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग अलग-अलग धार्मिक जगहों पर जाकर त्रिथाटन करते हैं हम इस कर्म भूमि पर आकर त्रीरथ में स्नान करने का मौका मिला है।

विकसित देशों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज अमेरिका, चीन,रुस सभी अपनी धाक पुरे दुनिया में चलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारत विश्व को शांति, सुरक्षा एवं भाईचारे की नीति पर काम कर रहा है। सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे भवन्तु निरामया के सिद्धांत पर काम करने के लिए विश्व को प्रेरित कर रहा है।


आज के कार्यक्रम से स्वतंत्रता सेनानी व उनके परिजनों में अपनी पुर्वजों के प्रति सम्मान की भावना तथा अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहें थे।

कार्यक्रम में दौरान रविन्द्र कुमार लिखित पुस्तक का भी विमोचन सरसंघचालक के द्वारा किया गया।

स्वामी जियर स्वामी जी महाराज, लक्ष्मणानन्द जी महाराज के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा,सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, वरीय भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद, मंटु सिंह,जनक सिंह,सीएन गुप्ता, मिथिलेश तिवारी पुर्व विधायक विनय सिंह,, ज्ञानचंद मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पुर्व जिला परिषद अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, पंकज कुमार सिंह, राहुल राज श्रीनिवास सिंह,अजय सिंह, जितेंद्र मिश्रा, धनंजय सिंह,अजय मांझी, के साथ स्वतंत्रता सेनानी के परिजन राजेंद्र सिंह, सुबेदार सिंह, वैद्यनाथ सिंह, डाक्टर गणेश सिंह, कामता सिंह, टुनटुन सिंह पुर्व मुखिया,अनिल साह , अमरजीत कुमार लड्डू मुख्य रुप से शामिल रहें।

यह भी पढ़े

18 दिसम्बर को किया जाएगा मजबूत बाजार समिति का गठन

सांसद रुडी ने कहा : जिला में विद्युत आपूर्ति में होगा गुणात्मक सुधार

चाइल्डलाइन टीम ने गुमशुदा को खोजा

रघुनाथपुर:भांटी में जिले का सबसे बड़ा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 सीवान खनन विभाग के मनमानी के खिलाफ दो दिनों तक भवन निर्माण के दुकानदारों ने दुकान किया बन्द

बिहार राज्य संविदा कर्मी के संयुक्त सचिव ने  संविदा कर्मियों की समस्याओं से विभाग को कराया अवगत

वाराणसी में फिल्म अभिनेत्री मंजू धवानी ने वीरांगना के चरणों में नवाया शीश

Leave a Reply

error: Content is protected !!