भीषण सड़क हादसा में ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला
तेज रफ्तार बोलेरो ने बरपाया कहर, पूजा करने जा रहे 15 लोगों को कुचला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सासाराम से भीषण सड़क हादसा की खबर आ रही है. इस सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सासाराम से वाराणसी की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गिर पड़े. इसके बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भागने के चक्कर में सड़क पर पड़े दोनों युवकों को रौंद दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गयी.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, यह घटना रोहतास के चेनारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेकारी के नजदीक हुआ है. ट्रक सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे के बाद ट्रक में बाइक फस गई. इसके बाद बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ट्रक ले गया. सरैया गांव के पास ट्रक में आग भी लग गई. जिससे ट्रक धू-धू कर जल गया. ट्रक में आग लगने के बाद सासाराम से वाराणसी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गई है और वाहनों की लंबी कतार लग गई.
दोनों मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे वापस
घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है. सूचना पर पहुंची चेनारी थाना पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान लवकुश दुबे कैमूर जिला के सोनहन थाना के अल्लीपुर का निवासी था, जबकि दूसरा लोकेश तिवारी परशुरामपुर का निवासी के रूप में की गई है. दोनों लोग एक बाइक से शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए.
तेज रफ्तार बोलेरो ने बरपाया कहर, पूजा करने जा रहे 15 लोगों को कुचला
बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर से तेज रफ्तार ने बोलेरो ने कहर बरपाया है. रोसड़ा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो ने 15 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर है. अन्य को भी अधिक चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. ये सभी जख्मी भुइयां बाबा की पूजा करने जा रहे थे.
हादसे में 15 लोग हुए घायल
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह 50 से अधिक संख्या में लोग ब्रह्म स्थान की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान कन्हैया चौक के पास एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर भीड़ को कुचलते हुए आगे निकल गई. इस खौफनाक हादसे में 15 लोग घायल हो गए, जिनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायल लोगों का इलाज समस्तीपुर के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद मची चीख पुकार
घटना के बाद चीख-पुकार मच गयी. आनन फानन में सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वही, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बोलेरो को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी लोग जितवारपुर निवासी राकेश चौधरी के यहां भुइयां बाबा के पूजा में शामिल होने आये हुए थे. घायलों की पहचान नीतू कुमारी, सत्यम कुमारी, रीना देवी, रीना चौधरी, निशा कुमारी और जगदीश महतो के रूप में की गई है जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर कन्हाई चौक के रहने वाले हैं. वहीं गुड़िया कुमारी पातेपुर, आशा देवी सहदई वैशाली, राजा चौधरी महुआ, अमरजीत कुमार ताजपुर के रहने वाले हैं.