बसंतपुर प्रखंड के पंचायतों में 15 वा वित्त आयोग से कराए गये कार्य के जांच में अनियमितता पाई गई
श्रीनारद मीडिया, देवेंद्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड क्षेत्रके पंचायतों में 15 वा वित्त आयोग अंतर्गत प्राप्त राशि एवं ली गई योजना की जांच बीडीओ रज्जन लाल निगम ने मंगलवार को की। उन्होंने बताया कि सरेया श्रीकांत पंचायत में 88 लाख राशि प्राप्त हुई। जबकि व्यय 68 लाख किया गया।
20 लाख रुपए मनमानी ढंग से लेखापाल अशोक कुमार एवं मुखिया/ पंचायत सचिव की मिलीभगत से नियमों का पालन नहीं कर मनमाने ढंग से राशि का व्यय कर दिया गया। बताया जाता है कि योजना की राशि का भुगतान डोंगल (डीबीटी) के माध्यम से आपूर्तिकर्ता या भेंडर को किया जाता है।
जबकि एक डोंगल पंचायत सचिव एवं एक डोंगल मुखिया को सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है। ताकि किसी भी राशि का भुगतान जांचोपरांत ही किया जाए, परंतु लेखापाल पूर्व से ही सभी डोंगल अपने पास 8 पंचायत का रखते हैं जिस पर 6माह पूर्व सभी डोंगल मुखिया पंचायत सचिव को कड़ी हिदायत के साथ वापस कराया गया।
परंतु लेखापाल सभी का डोंगल रखकर स्वयं भुगतान करते हैं। जो प्रकाश में आने पर जांच उपरांत स्पष्टीकरण की मांग की गई है। पूर्व में भी लेखापाल द्वारा अनियमित भुगतान की शिकायत मिली थी जिस पर स्पष्टीकरण पूछा गया जो आज तक अप्राप्त है। सभी पंचायतों में जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया लगभग 40 से 55 लाख रुपया टाइड मद में संचित है। वही सरेयाश्रीकांत में मात्र 20 लाख शेष है। जो घोर वित्तीय अनियमितता है। जांच को लेकर पूरे पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है ।कुमकुमपुर पंचायत में नल जल
की 3 , सूर्यपुरा में 6 , कन्हौली में एक, बैजू बरहोगा
में 3, तथा राजापुर में 3 योजना का कार्य बाकी है। टाइड
मद से अभिलंब कार्य कराने का तकनीकी सहायक,
पंचायत सचिव तथा मुखिया को हिदायत दी गई कि
राशि उपलब्ध होने के बावजूद कार्य बाकी पूर्ण क्यों नहीं किया गया।
यह भी पढ़े
दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ शुभारंभ
सिधवलिया में 10 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
मवेशियों से लदी तस्करों की वैन पलटी, पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे सभी
जी-20 के आयोजनों को देश के कई शहरों में करने की योजना है,क्यों ?
जब-जब कांग्रेस नेताओं ने नरेंद्र मोदी को दी गाली ?
पत्नी का सफेद बाल देख भड़क उठा पति,क्यों?