भारत सुगर मिल सिधवलिया में गन्ने की पेराई सत्र शुरू
इस वर्ष 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
गन्ने की पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही मिल में 18 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो गया शुरू
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल में गन्ने की पेराई सत्र 2022-23 का विधिवत शुभारंभ बुधवार को किया गया। पेराई सत्र शुरू होने से पहले घंटों पूजा- अर्चना की गई। पूजा के दौरान मुख्य यजमान महाप्रबंधक शशि केडिया बने। डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया।
पेराई सत्र शुरू करने के लिए मिल परिसर को पूरी तरह सजाया गया था। इससे पहले गन्ना किसानों को नरकटियागंज चीनी मिल के जीएम चंद्रमोहन सिंह ने सम्मानित किया। मिल महाप्रबंधक शशि केडिया ने बताया कि इस वर्ष 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन पचास हजार क्विंटल गन्ने की पेराई होने की संभावना है। गन्ने की पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही मिल में 18 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी शुरू हो गया है।
पेराई सत्र शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है बुधवार से मिल परिसर में गन्ने की आपूर्ति शुरू हो गई है l सत्र शुभारंभ के दौरान एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, उप महाप्रबंधक आशीष खन्ना, टेक्निकल मैनेजर ओपी सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, गन्ना उपाधीक्षक आरके सिंह, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय मिश्रा, फाइनेंशियल मैनेजर दीपक राजगढ़िया, राजीवन पिल्लई, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, केन मैनेजर संतोष कुमार सिंह, सुरेश सिंह, उमेश कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पिता के साथ गेहूं की बुआई करने गये बेटे की पोखरे में डूबने से मौत
बीआरसी परिसर से शिक्षक की बाइक चोरी
टीबी उन्मूलन अभियान में टीबी चैंपियंस की भूमिका अहम
आपदा प्रबंधन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन
एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध
सारण के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटक स्थल बनाने के लिए युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने की पहल
टी.बी. बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए गांवों में चलेगा खोजी अभियान