सहारा सेबी विवाद: सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी सुनवाई, एंबी वैली की नीलामी पर रोक नहीं
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दाखिल सभी आवेदनों पर कहा कि याचिकाकर्ता आपस में तय करें कि पहले किस मामले पर सुनवाई की जाए. सुप्रीम कोर्ट ने एमबी वैली की नीलामी पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार किया है.
सहारा सेबी विवाद: SC की 3 जजों की पीठ करेगी सुनवाई, एंबी वैली की नीलामी पर रोक नहींसुप्रीम कोर्ट करेगा 7 दिसंबर को सुनवाई.
सहारा और सेबी के बीच चल रहे विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.
इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय की दो जजों की पीठ ने इस मामले को तीन जजों की पीठ को भेज दिया है. जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश मामले में तीन जजों की पीठ का गठन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 7 दिसंबर को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दाखिल सभी आवेदनों पर कहा कि याचिकाकर्ता आपस में तय करें कि पहले किस मामले पर सुनवाई की जाए. कोर्ट ने एमबी वैली की नीलामी पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार किया है. एमबी वैली की तरफ से कहा गया है कि एमबी वैली की प्रॉपर्टी की नीलामी की जा रही है, जब तक कोर्ट मामले में सुनवाई नहीं करता तब तक नीलामी पर रोक लगाई जाए.।
यह भी पढ़े
बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज को भी जागरूक होने की है जरूरत
राजेंद्र बाबू की जयंती गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र पार्क में मनायी जाएगी
Raghunathpur: नहीं रहे सेवानिवृत्त शिक्षक पारसनाथ सिंह
रातो रात एक किमी लंबी सड़क हुई गायब, गांव के साथ प्रशासन भी हैरान
बिहार के बगहा में जमीन विवाद का सुलह कराने गई पुलिस पर हमला, जमादार की वर्दी फाड़ी
बिहार में जहरीली शराब पीने से प्रिंसिपल की मौत