Breaking

 मशरक की खबरें:   रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में सात घायल

मशरक की खबरें:   रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में सात घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीन में रास्ते के विवाद में मारपीट में 7 लोग घायल गए।  घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया ।

घायलों की पहचान सिकटी भिखम गांव निवासी अनीता देवी 40 वर्ष पति उमेश साह, उमेश साह पिता स्व भोला साह,पीयूष कुमार 16 वर्ष पिता उमेश साह, प्रभावती देवी 40 वर्ष पति कामेश्वर साह,दिनेश साह 50 वर्ष पिता स्व भोला साह और दूसरे पक्ष से आनंद कुमार पिता स्व दशरथ साह ,पप्पू कुमार पिता स्व दशरथ साह के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार के लिए 4 को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि हम दो पट्टीदार है जिसमे हमलोग जमीन के बगल से रास्ते निकालने के लिए कहा कि हमारी घर में शादी है जिसमें रास्ते को लेकर बार बार विवाद करते रहते है।

शुक्रवार को जमीन के साइड से रास्ते निकालने को लेकर लेकर राय विमर्श चल रहा था उसी विवाद में मारपीट जमकर हो गई जिसमें दोनों पक्ष के 7 लोग घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को सुचना दी गई है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

महिला उत्पीड़न एवम घरेलू हिंसा रोकथाम जागरूकता को लेकर  कार्यशाला आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर महिला एवम बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार एवम अपराध अनुसंधान विभाग , कमजोर वर्ग के पत्र के आलोक में महिलाओ के विरुद्ध हिंसा एवम भेदभाव के रोकथाम के लिए प्रथम दिन शुक्रवार को राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के सभागार में महिलाओ एवम बालिकाओं को विधियों की जानकारी पूर्वाह्न में दी गई जबकि अपराह्न में संबंधित विषयों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला आज हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बावजूद इसके छिटपुट होने वाले महिला उत्पीड़न , घरेलू हिंसा, एवम छात्राओं को राह चलते परेशानी रोजमर्रे में शामिल है। ऐसे में स्कूली छात्राओं को आत्मबल शक्ति विकसित करते हुए किसी भी अन्याय , माहिया उत्पीड़न को लेकर सशक्त तरीके से उठाने की सीख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने दी। उन्होंने छात्राओ एवम महिलाओ को किसी भी सोशल मीडिया पर अपरिचित को फोटो शेयर नही करने की बात कही। अपने एवम किसी अन्य महिला के साथ किसी तरह के वायलेंस को लेकर पुलिस के टॉल फ्री नंबर पर फोन कर साइबर सेल से मदद लेने की जानकारी दी। मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने सरकार द्वारा महिला उत्पीड़न के रोक थाम के लिए पुलिस थाना में महिला अधिकारी एवम पुलिस बल के साथ साथ महिला थाना खोले जाने की जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधान अरुण कुमार बरनवाल जबकि संचालन शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया। मौके पर जमादार सुमन कुमार , विद्यालय शिक्षक प्रभात चंद्र भूषण , वीना कुमारी , महेश कुमार पोद्दार , विजय कृष्ण त्रिपाठी , रामप्रवेश पंडित , दुर्गा प्रसाद , दयानंद सत्यार्थी , राजेंद्र कुमार, इंदु कुमारी सहित अन्य कार्यशाला में सुझाव रख छात्राओं को जागरूक किए।

 

मशरक के 13 पैक्स में हो रही धान की खरीददारी, 4 पैक्स डिफॉल्टर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक प्रखंड के 13 पैक्स में 1 नवम्बर धान खरीद का काम तेजी से चल रहा है । हालांकि एक माह बाद भी प्रखंड को धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त नही हो पाया है । बीसीओ मशरक श्रीकांत कुमार द्वारा बताया गया कि अगले एक दो दिन में लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा। पैदावार कम होने के बावजूद भी प्रखंड के 13 पैक्स में 2894 क्विंटल धान की खरीददारी बुधवार तक होने की बात कही गई है। सबसे अधिक कवलपुरा पैक्स में हुई है।

इसके अलावे दुरगौली, नवादा सहित अन्य पैक्स में धान खरीददारी में तेजी है। हालांकि किसान भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से धीमी है। इधर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से इस बावत पूछे जाने पर बताया गया कि भुगतान की प्रक्रिया पैक्स द्वारा ऑनलाइन किसान को किया जा रहा है चालू । वही धान क्रय को लेकर लक्ष्य निर्धारण की सूचना मुख्यालय से नही मिलने की बात बताई गई।

प्रखंड पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि धान खरीद करने वाले पैक्स के सी सी अकाउंट में एक लॉट 433 क्विंटल की राशि आई है । जो पैक्स 433 क्विंटल खरीद चुके है वो अगली राशि नही आने के कारण खरीद नही कर पा रहे है। प्रति क्विंटल 2040 रुपया के दर से खरीद करनी है। इधर मिल का चयन नही होने की वजह से पैक्स से धान की ढलाई मिल तक नही हो पा रही है ।

किसान बताते है कि भुगतान समय से नही होने की वजह से भी परेशानी हो रही है। वही मौसम की बेरुखी बारिश कम होने की वजह से पैदावार नही हो पाना भी निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में मुश्किल पैदा करेगा।

यह भी पढ़े

सहारा सेबी विवाद: सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की पीठ करेगी सुनवाई, एंबी वैली की नीलामी पर रोक नहीं

अपनी बदहाली पर सिसकता जीरादेई

बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अभिभावकों के साथ ही समाज को भी जागरूक होने की है जरूरत

राजेंद्र बाबू की जयंती गोपालगंज मोड़ स्थित राजेंद्र पार्क में मनायी जाएगी

Raghunathpur: नहीं रहे सेवानिवृत्त शिक्षक पारसनाथ सिंह

रातो रात एक किमी लंबी सड़क हुई गायब, गांव के साथ प्रशासन भी हैरान

बिहार के बगहा में  जमीन विवाद का सुलह कराने गई पुलिस पर हमला, जमादार की वर्दी फाड़ी

बिहार में जहरीली शराब पीने से प्रिंसिपल की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!