प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में “प्रतिभा एक खोज”में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में प्रतिभा एक खोज विषय पर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रभाष कुमार झा के प्रोत्साहन से कॉलेज छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें इंटर के छात्रों ने भाग लिया।इस प्रदर्शनी में करीब दो सौ छात्रों ने भाग लिया इन दो सौ छात्रों को जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग में बांटा गया था।जिसमें जूनियर एवं सीनियर वर्ग छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम की रूपरेखा विज्ञान क्लब के प्रभारी श्री परवेज़ अख़्तर ने तैयार किया था।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना त्रिपाठी ने किया विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीमती रश्मि सिंह सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को छात्रों के साथ सांझा किया।प्रभाष कुमार झा का कॉलेज के छात्रों के भविष्य के लिए एक पहल ही कहा जायेगा जिससे यहां के मेधावी छात्र जब पढ़ कर निकले तो पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दें। इस विज्ञान प्रदर्शनी का यही उद्देश्य था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व श्री बृजेश यादव, आनंद दूबे, अरविंद सिंह, रविन्द्र कुमार, उमेश सिंह, अंजनी राय, ललित नारायण, प्रहलाद गुप्ता तथा अभिषेक तिवारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।