रघुनाथपुर : ठंड शुरू होते ही चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में किया चोरी
छत पर लगे लोहे के गेट के पास की ईंट तोड़कर दुकान में घुसे चोर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
ठंड शुरू होते ही रघुनाथपुर में चोरी के घटना की शुरुआत हो गई.बीती रात रघुनाथपुर बाजार के नयी वाली इंडिया नम्बर 1 एटीएम के सामने पपलू सोनी की आदित्य ज्वेलर्स में करीब 5 लाख रुपयों के गहने चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने की बात दुकान के संचालक पपलू सोनी ने कही।
पक्की दीवाल की बनी नई दुकान में चोर किस रास्ते घुसे होंगे.की जानने की कोशिश देखकर हर कोई दंग रह गया।छत पर लगे लोहे
की गेट के पास की कुछ ईंटो तो तोड़कर.तोड़े गए ईंटो से बने जगह से हाथ बढाकर गेट को अंदर से खोलकर चोर दुकान में घुसे।
लगन का दिन होने,सड़को पर भारी चहल पहल होने के बावजूद आलमीरा में रखे सभी गहनों (ज्यादातर चांदी के गहने) को आराम में
निकालकर चोर चोरी कर लिए है।चोरी खबर सुन स्थानीय पुलिस मामले की जांच की।खबर लिखे जाने तक पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से लिखित शिकायत नही की थी।
यह भी पढ़े
बसंतपुर: 6 दिसम्बर को शामपुर शिवमंदिर पर होगा मुफ्त में आंख का इलाज
प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में “प्रतिभा एक खोज”में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में,8 से 15 तक अंडर 14 एवं 16 वालको हेतु जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित