बाराबंकी की खबरें : डीएम ने रामसनेहीघाट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की सुनी समस्याए’
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी सैदनपुर बाराबंकी
’ संपूर्ण समाधान दिवस रामसनेहीघाट में जनसुनवाई के दौरान 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण’
शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील रामसनेहीघाट में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया। तहसील रामसनेहीघाट में कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण किया गया,
शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 73 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 18 प्रार्थना पत्र, विकास से सम्बन्धित 24 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 05 प्रार्थना पत्र, समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, शिक्षा विभाग से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र व अन्य विभाग से सम्बन्धित 20 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त एवं आरएलएम, जिला अल्ससंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपकृषि निदेशक, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
114 प्रार्थना पत्रों में मात्र 6 का हुआ निस्तारण
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, रामनगर/बाराबंकी।
तहसील रामनगर के सभागार में उप जिलाधिकारी तान्या की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।जिसमें राजस्व के 40, पुलिस विभाग 12, विकास विभाग के 14, आपूर्ति विभाग के 25, सिंचाई विभाग से एक, कृषि विभाग से चार ,विद्युत विभाग से चार ,प्रोबेशन विभाग से चार आर्यावर्त ग्रामीण बैंक सुढियामऊ से संबंधित 8 मामलों सहित कुल 114 प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा दी गई। जिसमें राजस्व विभाग के 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर तत्काल निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अभिषेक रघुवंशी, एडीओ पंचायत राम आसरे, एडीओ पीपी अनिल सिंह, उपनिरीक्षक मसौली रणजीत सिंह यादव, उप निरीक्षक रामनगर सुमित कुमार वर्मा, बाढ़ खंड जेई विपुल कुमार, अभियंता विद्युत विभाग, अवर अभियंता नलकूप विभाग, बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी रामनगर सहित समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
अश्लील वीडियो व फोटो से परेशान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने समाधान दिवस में लगाई न्याय की गुहार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी सैदनपुर बाराबंकी
कोतवाली बदोसराय अंतर्गत अश्लील वीडियो व वॉइस कॉलो से परेशान होकर दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज करा करके न्याय की गुहार लगाई है ।
मामला परियोजना अधिकारी कार्यालय सिरौलीगौसपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी सेंटरों पर तैनात कार्यकत्रियों का है जिन्होंने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति द्वारा अश्लील वीडियो व वॉइस कॉलो के माध्यम से बात करने से सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया काफी परेशान हैं कॉल करने वाला अपने को स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी और अपना नाम रोहित शर्मा बताता है जो मोबाइल नंबर 752590 4869 से आए दिन उनके मोबाइल पर वॉइस कॉल करके अश्लील फोटो व वीडियो भेजता है जिससे वे काफी परेशान हो चुकी है जिसके संबंध में दर्जनों कार्यकत्रियों ने उक्त नंबर को सर्विलांस पर लगवाकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है ।
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : पहाड़पुर चवर के सड़क किनारे से बरामद शव का हुआ शिनाख्त
Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर : ठंड शुरू होते ही चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में किया चोरी
बसंतपुर: 6 दिसम्बर को शामपुर शिवमंदिर पर होगा मुफ्त में आंख का इलाज
प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में “प्रतिभा एक खोज”में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में,8 से 15 तक अंडर 14 एवं 16 वालको हेतु जूनियर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित