पराली जलाने से रोकने को लेकर हुआ नुक्कड़ नाटक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
अंत्यज सेवा समिति सीवान के कलाकार नीतेश ओझा, रविशंकर पाण्डेय, विवेक कुमार, रंजीत पांडेय, निभा कुमारी, रविंद्र गिरी (ढोलक वादक) की टीम द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह,कृषि समंवयकब रविप्रकाश पाठक,मनोज कुमार मिश्र,किसान सलाहकार मनोज कुमार मेहता कुमार रामू व प्रदीप राम की उपस्थिति में सीवान जिला के बड़हरिया
प्रखंड की लकड़ी पंचायत के हलीम टोला गांव मे ,लकड़ी दरगाह पंचायत के जलटोलिया गांव में, पकड़ी पंचायत के बंगरा बुजुर्ग गांव में पंचायत कृषि कार्यालय पर,औराईं पंचायत के सुहावनहता गांव में रबी किसान चौपाल अंतर्गत नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।
जिसमें नाटक के माध्यम से किसानों को फसल अवशेष प्रबन्ध, मिट्टी जांच, बीज उपचार, जैविक खेती,मिक्सचर खाद,सिंचाई योजनाओं,कृषि यंत्रीकरण आदि के बारे में विस्तार पूर्वक दिखाया और बताया गया ।साथ में संगीत के माध्यम से किसानों पराली नहीं जलाने को लेकर जागरुक किया गया।
इस मौके पर किसान बलिराम प्रसाद,मजीद अली, शकील अहमद, मंजूम अली, राकेश कुमार राम, मनोज कुमार यादव, ब्रह्म सिंह, गोरख प्रसाद, राजाराम सिंह,जवाहर प्रसाद, बीजनाथ यादव, रहमत जहां, जोहरा खातून, सीता देवी, सुमन देवी, सरिता देवी, सगिता देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : पहाड़पुर चवर के सड़क किनारे से बरामद शव का हुआ शिनाख्त
Raghunathpur: गुलिस्ताने अनवर इंग्लिश स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रघुनाथपुर : ठंड शुरू होते ही चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान में किया चोरी
बसंतपुर: 6 दिसम्बर को शामपुर शिवमंदिर पर होगा मुफ्त में आंख का इलाज
प्रभु नारायण राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर में “प्रतिभा एक खोज”में विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई