पूर्व मुखिया की आदमकद प्रतिमा का पूर्व विधायक ने किया अनावरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के जगन्नाथपुर के आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में रविवारवार को स्मृति शेष पूर्व मुखिया और समाजवादी विचारक सुदर्शन सिंह की पुण्य तिथि पर उनकी आदमकद प्रतिमा अनावरण मुख्य अतिथि जदयू के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और अरवल जिला के एसडीएम दुर्गेश कुमार आदि ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जयराम प्रसाद ने किया। जबकि कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अविनाश कुमार ने किया। इस मौके अतिथियों और ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया। इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि सुदर्शन मुखिया आजीवन समाज के वंचितों और पिछड़ों के अधिकारों की आवाज उठाते रहे और उनके उत्थान के लिए काम करते रहे।
विधायक श्री कुशवाहा ने कहा कि समाज सेवा का बीजारोपण उनके पिता और विधायक स्व रामराज भगत के विचारों और कार्यों से हुआ था। उन्होंने कहा कि हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर सामाजिक उत्थान की दिशा में तत्पर रहना चाहिए। वहीं विशिष्ट अतिथि एसडीएम दुर्गेश कुमार ने कहा कि हमें सुदर्शन बाबू के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर मानवता के कल्याण की दिशा में सदैव अग्रसर रहना रहना चाहिए ताकि समता मूलक समाज का निर्माण हो सके।
इस मौके पर पूर्व मुखिया मंगल प्रसाद, पूर्व बीडीसी सदस्य जीतेंद्र सिंह,पैक्स अध्यक्ष सीताराम मांझी, शिवमाया प्रसाद, ज्योतिष कुमार,उदय कुमार, हरेंद्र प्रसाद, डॉ रवींद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
युवाओं को आत्मा निर्भर बनाने हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित
प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में अवकाश तालिका का हुआ वितरण
राजेंद्र बाबू की सादगी संसाधन प्रबंधन का एक शानदार संदेश थी: ललितेश्वर कुमार
बिहार के गया जिले का बतसपुर पहला गांव जहां मिलेगी मुफ्त रसोई गैस
Raghunathpur: स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे ग्रिल से रघुनाथपुर थाने के दो जमादार हुए घायल
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
नाबालिग को शराब पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म