संकटमोचन मंदिर में आरती एवं भंडारे के साथ मानस पाठ का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी, 6 दिसंबर / श्री संकट मोचन मंदिर में सीता राम विवाह पंचमी के उपलक्ष में चल रहे नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह पाठ का आज समापन हो गया। दोपहर 12:30 अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के महंत प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने मानस पोथी की भव्य आरती उतार कर किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र ने कहा कि मानस कलिकाल का ऐसा ग्रंथ है जो भवसागर को पार कराता है ।साथ ही जो मानस को अपने जीवन में उतारता है वह कलिकाल के प्रभाव से मुक्त हो जाता है । इस अवसर पर यजमान प्रेमचंद मेहरा ने 111 भुदेवो को दान दक्षिणा देकर विदा किया। साथ ही मंदिर में भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।