बड़हरिया में मेधा तरंग स्पोर्ट्स-2022 का हुआ आगाज,उत्कृष्ट प्रदर्शन हुए पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के खेल मैदान में मेधा तरंगस्पोर्ट्स-20322 का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीईओ शिवशंकर झा ,एएसआई राजकुमार मिश्र आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बुधवार को हाई स्कूल के प्लेग्राउंड में 60 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग में प्रथम स्थान मिडिल स्कूल महमदपुर के अबरार अहमद और बालिका वर्ग में यूएमएसभलुईं की छात्रा में अलका कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं100 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग संजना कुमारी (यूएमएस कोईरीगांवा), व बालक वर्ग में प्रीतम कुमार (जीएम हाई स्कूल बड़हरिया)ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जबकि 300 मीटर में बालिका वर्ग में सफीना खातून(यूएमएस भलुईं) और बालक साहिल अली (मिडिल स्कूल माधोपुर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीईओ शिवशंकर झा ने बताया कि सभी प्रतिस्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में सीवान भेजा जायेगा।
इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा ने कहा कि सरकार बच्चों के मानसिक विकास के साथ ही शारीरिक विकास के लिए ही मेधा तरंग स्पोर्ट्स जैसी योजना को धरातल पर ला रही है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि इस खेल के माध्यम से बच्चे की छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है।इससे बच्चों को अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
मौके पर वरीय शिक्षक मनोज कुमार सिंह,शर्मानंद प्रसाद, शंभूनाथ यादव, अरविंद शंकर,डॉ जितेंद्र कुमार,डॉ श्यामदेव यादव, श्रीभगवान यादव, पंकज शर्मा नेयाज अहमद, जय किशोर सिंह, गोविंद रजक, अनिल मांझी, रामनरेश राम,अमित कुमार, उमेश राम,अनिल सिंह, ओमप्रकाश सिंह,नमिता कुमारी ,विनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षकों ने आयोजन में बड़ी भूमिका निभायी।
यह भी पढ़े
आपराधिक घटना की योजना बना रहे तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
बड़हरिया में सशस्त्र अपराधियों ने फाइनेंस कर्मियों से लूटे से एक लाख 20 हजार रुपये
अब दिल्ली को साफ करना है..” : MCD में जीत के बाद केजरीवाल ने BJP, कांग्रेस से मांगा सहयोग
Raghunathpur: तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव-2022 में छात्र-छात्राएं कर रहे हैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन