बीडीओ ने बुदसी पंचायत के योजनाओं का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत में बुधवार को पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जांच की गई। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। बैकुंठपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों, नल-जल योजना, मुख्यमंत्री नली-गली योजना, पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्रों की गहन जांच की।
पंचायत सरकार भवन पर कर्मियों के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह मौजूद थे। बीडीओ ने बताया कि जांच के दौरान अनियमितता के मामला सामने आये हैं। सरकारी स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्कूली बच्चों से शैक्षणिक गतिविधि के बारे में जानकारी ली गई।
जन वितरण प्रणाली के तहत लाभुकों को मिलने वाली अनाज के बारे में भी जानकारी एकत्रित की गई। मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्य पूर्ण किए गए कार्यों का अवलोकन किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बीडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा। पंचायत में हुई जांच से पुरे दिन हड़कंप मची रही।
यह भी पढ़े
हॉकी खेल के प्रति युवाओं को जागरूक कर हैं मधुरेन्द्र की रेत कलाकृतियां
भगवानपुर हाट की खबरें : तरंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जलवा बिखेरा
प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव में स्कूली बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
रघुनाथपुर में रिटायर्ड फौजी के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर किया घायल, पुलिस से की शिकायत
रघुनाथपुर नाट्य मंच के मशहुर हास्य कलाकार के निधन से शोक की लहर
Raghunathpur: मध्य विद्यालय आदमपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया कंप्यूटर कक्ष का उद्घाटन