बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के गांधी स्मारक उच्च विद्यालय बड़हरिया के खेल मैदान में तीन दिवसीय बिहार राज्य जूनियर मिट मेघा उत्सव के दूसरे दिन अंडर- 17 के तहत में 100 मीटर और 800 मीटर दौड़, हाई जंप,लांग जंप आदि एकल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।
इस 800 मीटर दौड़ में जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के छात्र सन्नी कुमार प्रथम और बालिका वर्ग में जीएम हाई स्कूल की छात्रा गुड़िया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आरएनएस हाई स्कूल महावीरगंज की छात्रा पुनिता कुमारी, जीएम हाई स्कूल बड़हरिया की छात्रा खुशबू कुमारी, कुडवां हाई स्कूल के छात्र अमन कुमार और दीनदयालपुर के विश्वकर्मा कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया।
वहीं 100 मीटर मीटर कर दौड़ में बड़हरिया हाई स्कूल के इमरान अली, बालिका वर्ग से आशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दूसरे और तीसरे स्थान पर जीएम हाई स्कूल के प्रीतम कुमार और तिलसंडीदी अंशु कुमारी रहे। बाबूहाता हाई स्कूल के छात्र फैज खान जीएम हाई स्कूल बड़हरिया की छात्रा सबीना खातून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऐसे तो अंडर-17 के तहत खेली एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं में जीएम हाई स्कूल बड़हरिया का दबदबा रहा।
मौके पर पूर्व बीआरपी शम्भूनाथ यादव, शर्मानंद प्रसाद, डॉ श्यामदेव यादव, डॉ जितेंद्र गुप्ता,अरविंद शंकर, नसरुल्लाह, गोविंद रजक, मो सलीम,अमरनाथ गुप्ता,अभय शर्मा, जगदीश प्रसाद, अनिल मांझी, रामनरेश मांझी, अंचित प्रकाश रंजन, दिलनवाज अहमद, मनोज वर्मा,रुपेश कुमार, उमेश राम,रोहित सिंह, धर्मेंद्र सिंह,नमिता कुमारी,विनीता कुमारी, रंगीलाल बैठा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।इस मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।
यह भी पढ़े
कायाकल्प के अंतर्गत राज्यस्तरीय टीम ने की बनमनखी अस्पताल का अंकेक्षण
बीडीओ ने बुदसी पंचायत के योजनाओं का किया जांच
कुढ़नी विस से भाजपा की हुई जीत पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि महागठबंधन की अंत का हुआ शुरूआत