बिहार में पकड़ी गई 27 करोड़ की चरस, नेपाल से मोतिहारी के रास्ते दिल्ली होनी थी सप्लाई

बिहार में पकड़ी गई 27 करोड़ की चरस, नेपाल से मोतिहारी के रास्ते दिल्ली होनी थी सप्लाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में इन दिनों चरस की तस्करी दिन प्रतिदिन ढ़ रही है। बिहार के दानापुर और पूर्वी चंपारण में आज गुरुवार को कुल साढ़े 27 किलो चरस को पकड़ा है। इसके साथ पुलिस ने तीन चरस तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 27 करोड़ रुपये आंकी गई है। पूर्वी चंपारण में नेपाल से दिल्ली ले जाई जा रही 18 किलो चरस की खेप को पकड़ा है। साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही है। गिरफ्तार तस्करों में एक महिला और दो पुरुष तस्कर शामिल है। बरामद चरस की कीमत 18 करोड़ रुपये आंकी गई है। तस्करों को मोतिहारी नगर के छतौनी बस स्टैंड से चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप नेपाल से मोतिहारी के रास्ते दिल्ली जा रही है।

इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

सदर डीएसपी के नेतृत्व में नगर थाना और छतौनी थाना ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। गिरफ्तार तस्कर रक्सौल, हरैया और पलनवा थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। जो नेपाल से चरस की बड़ी खेप को लेकर मोतिहारी से बस पर सवार होने वाले थे कि पुलिस की दबिश को देख कर भागने लगे। भाग रहे तस्करों के बैग और झोला की जांच में तस्करी की बड़ी खेप का खुलासा हुआ है। इसकी कीमत 18 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

मोतिहारी में 18 किलो चरस बरामद

एसपी डॉ.कुमार आशीष ने बताया कि नेपाल की सीमावर्ती इलाका होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी होती रहती है। इस तस्करी पर पुलिस की पैनी निगाह रहती है। इसी निगाहेबानी के दौरान तस्करी के बड़े खेल का खुलासा किया गया है। एसपी ने कहा कि 18 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक महिला शामिल है। ये तस्कर चरस को नेपाल से लेकर आए थे, जिसे बस के सहारे दिल्ली पहुंचाना था। उन्होंने कहा कि पुलिस तस्करी के गिरोह का खुलासा करने में जुटी है।

दानापुर में 9 किलो 500 ग्राम बरामद

शराबबंदी के बाद बिहार में एक बार फिर से चरस का धंधा चरम पर है। जी हां, यह इस बात से साबित होती है कि दानापुर पुलिस ने वाहन जांच के दौरान सगुना मोड़ के पास से पुलिस ने बैग में भरी 9 किलो 500 ग्राम चरस को बरामद किया है। बताया जाता है कि सगुना मोड़ के पास वाहन जांच लगी हुई थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को जब रोका तो एक बैग रोड पर फेंक कर मोटरसाइकिल चालक और उसपर सवार लोग भाग गए। पुलिस ने पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आए। जब चेकिंग दल ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से 9 किलो 500 ग्राम चरस मिली।

पुलिस के मुताबिक बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 करोड़ रुपये है।

फिलहाल दानापुर थाना अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि हेड क्वार्टर की ओर से रोको टोको अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत चरस की बरामदगी हुई है। फिलहाल मोटरसाइकिल सवार की पहचान कराई जा रही है। पहचान होने पर उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़े

रामनगर में कांग्रेस जनों ने संकल्प व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

हिंदी हमारा अधिकार नहीं उत्तरदायित्व है-सुरेंद्र नाथ तिवारी।

भाजपा की जीत पर बीजेपी नेता ने मिठाई खिलाकर जतायी खुशी

Leave a Reply

error: Content is protected !!