गड़खा के विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा संकल्प मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, गड़खा, सारण (बिहार):
सारण जिले के गड़खा प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय धनौरा अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में दैनिक जागरण द्वारा आहूत सड़क सुरक्षा संकल्प का आयोजन किया गया।
इस संकल्प के माध्यम से बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच यह संदेश दिया गया कि सड़क के किनारे बाएं साइड पैदल एवं वाहन चलाना चाहिए इसके साथ दो पहिए वाहन पर हेलमेट का प्रयोग,चार पहिया पर सिट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
रास्ते में एम्बूलैंस एवं अग्निशमन के वाहन को प्रमुखता से पास देकर आगे बढ़ने देना चाहिए।
राजकीय मध्य विद्यालय धनौरा एवं गगन देव नारायण सिंह उच्च विद्यालय धनौरा के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय संठा, प्राथमिक विद्यालय मौजमपुर समान्य, प्राथमिक विद्यालय धनौरा,मध्य विद्यालय कसीना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोठियां में शिक्षकों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया।
धनौरा में उपस्थित सभी छात्र- छात्राओं सहित शिक्षकों ने दैनिक जागरण के इस प्रयास का भूरि-भूरि प्रशंसा किया । मध्य विद्यालय धनौरा में पूर्व संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को शपथ दिलाई। शपथ संकल्प में मध्य विद्यालय धनौरा के प्रधानाध्यापक जयकिशुन चौधरी, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह,देवेश उपाध्याय,सौरभ कुमार, उच्च विद्यालय धनौरा के प्राचार्य कुमार आलोक, जयप्रकाश सिंह, राहुल कुमार सिंह,मनु कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल हुए।
यह भी पढ़े
बिहार से सहारा प्रमुख सुब्रत राय को गिरफ्तार करने लखनऊ पहुची 12 थानों की पुलिस
बिहार में पकड़ी गई 27 करोड़ की चरस, नेपाल से मोतिहारी के रास्ते दिल्ली होनी थी सप्लाई
रामनगर में कांग्रेस जनों ने संकल्प व सद्भावना दिवस के रूप में मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन
हिंदी हमारा अधिकार नहीं उत्तरदायित्व है-सुरेंद्र नाथ तिवारी।
भाजपा की जीत पर बीजेपी नेता ने मिठाई खिलाकर जतायी खुशी