प्रखंड स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव के दूसरे दिन कबड्डी एवं फुटबॉल का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
(छपरा सदर प्रखंड आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव के दूसरे दिन दलीय खेल फुटबाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने भाग लिया. कबड्डी प्रतिस्पर्धा के अंडर -17 बालक वर्ग में उच्च विद्यालय काजीपुर एवं बी सेमिनरी हाई स्कूल के बीच फाइनल मुकाबला हुआ.
कड़े संघर्ष के बाद काजीपुर की टीम ने बी सेमिनरी की टीम को 23 अंकों के बड़े अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. काजीपुर को 35 अंक जबकि बी सेमिनरी को 12 अंक प्राप्त हुए. निर्णायकों ने दोनों टीमों को क्रमश प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित किया. वहीं इसी इवेंट के बालिका वर्ग में विशेश्वर सेमिनरी एवं सीपीएस के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बी सेमिनरी की टीम ने सीपीएस को परास्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया.
दूसरे स्थान पर सीपीएस का चयन किया गया. फुटबाल के टूर्नामेंट में बालिका वर्ग में केवल लोकमान्य उच्च विद्यालय की टीम ही शामिल हुई जिसे वाकओवर देते हुए विजेता घोषित किया गया. इसके पूर्व विद्यालय अवर निरीक्षक योगेंद्र बैठा ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया.
अंत में विजेता टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जबकि उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल तथा प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया. खोखो प्रतियोगिता में किसी भी स्कूल की भागीदारी नहीं रही. इस अवसर पर सुरेश प्रसाद सिंह, शैलेंद्र राम, जसपाल सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
जीएमसीएच सहित ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर हुई प्रसव पूर्व जांच:
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच को चला विशेष अभियान:
जन्म मृत्यु निबंध प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
घर से गायब वृद्ध का शव एक माह बाद झाड़ी से हुई बरामद
BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत
तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक