Breaking

सिधवलिया की खबरें : सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु स्‍कूली बच्‍चों ने लिया शपथ 

सिधवलिया की खबरें : सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु स्‍कूली बच्‍चों ने लिया शपथ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने दिलवाया l जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी और अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार तथा अन्य अंचल कार्यालय के कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ों लोग शामिल थे l सिधवलिया थाना एवं महम्मदपुर परिसर में भी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों ने सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण किया l वही, कौशल केंद्र में सैकड़ों छात्रों ने भी शपथ ग्रहण किया l प्रखंड के विवेकानंद पब्लिक स्कूल काशी ते तेगराही ,आर पी पब्लिक स्कूल महम्मदपुर ,मॉडर्न पब्लिक स्कूल तथा एस सी पब्लिक स्कूल सिधवलिया, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवकुली, झझवा, बलीछापर सहित दर्जनों विद्यालयों में हजारों छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया l सिधवलिया प्रखंड में कुल मिलाकर लगभग चालीस हज़ार लोगों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण किया l

 

सिधवलिया में बीएलओ कर्मियों को दिया गया निर्देश l

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीएलओ कर्मियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने किया। बैठक में सभी बीएलओ कर्मियों को नए मतदाता सूची के संधारण का निर्देश दिया गया। बताया गया कि प्रत्येक एक हजार पुरुष मतदाता पर 940 महिला वोटरों की संख्या है। ऐसी स्थिति में प्राथमिकता के आधार पर महिला वोटरों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया गया। नए मतदाता बनाने के लिए प्रपत्र 6 भरकर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया। 90 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों को विशेष मतदाता का दर्जा देने को कहा गया। प्रपत्र सात के तहत मृत लोगों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने को कहा गया। बीडीओ ने कहा कि वैसे मतदाता जिनके इपिक कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी है। उसे सुधार के लिए तत्काल प्रयास करें। ताकि मतदाता सूची पूरी तरह अपडेट हो सके। उन्होंने बताया कि प्रखंड में 12 दिसंबर तक मतदाता सूची संधारण से संबंधित यह विशेष अभियान चलाई जा रही है। मौके पर विनायक कुमार सिंह, पुनीत यादव, दीनानाथ साह, जितेंद्र साह, हरिशंकर महतो सहित कई बीएलओ कर्मी मौजूद थे।

महम्मदपुर में 814 लीटर शराब किया गया नष्ट

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  महम्मदपुर थाने में विभिन्न कांडों में जब्त किए गए 814 लीटर देसी व विदेशी शराब नष्ट किया गया। उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार, अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार, महम्मदपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता व सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की उपस्थिति में शराब नष्ट किया गया।

यह भी पढ़े

जीएमसीएच सहित ज़िले  के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर हुई प्रसव पूर्व जांच:

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच को चला विशेष अभियान:

जन्म मृत्यु निबंध प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन 

घर से गायब वृद्ध का शव एक माह बाद  झाड़ी से हुई बरामद

BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत

तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!