हवन-पूजनादि के साथ हुई श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ की पूर्णाहुति
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के रानीपुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन एवं पूर्णाहुति के साथ हो गया। महायज्ञ समिति के सदस्य और ग्रामीण बड़ी संख्या में हवन कुंड में एकत्रित होकर हवन एवं पूर्णाहुति की।
वहीं बाहर से आए संतों द्वारा सभी पुरोहितों को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया।
हवन पूजनादि के लिए अहले सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे। हवन का कार्यक्रम दोपहर एक बजे तक चलता रहा। इसके बाद यज्ञ समिति के सदस्यों ने भंडारे का आयोजन किया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।ज्ञान कथा महायज्ञ में बाहर से आए सभी संतों तेजोमय बलराम दास और गोविंद दासजी महाराज को यज्ञ समिति के सदस्यों ने ससम्मान विदा किया।
इसके पूर्व सभी सदस्यों से संतों से आशीर्वाद लिया। संतों ने इस गांव में सुख,शांति और भाईचारा हमेशा बनने रहने की कामना की। महायज्ञ समिति के सदस्य प्रभु प्रसाद, विमल यादव,अमरजीत प्रसाद, मुरली प्रसाद,संजय रानीपुरी, विकास कुमार, धनंजय कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार,बबलू कुमार, अनिल यादव सहित दर्जनों श्रद्धालु इस ज्ञान कथा महायज्ञ को सफल बनाने में दिनरात लगे रहे।
यह भी पढ़े
जीएमसीएच सहित ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर हुई प्रसव पूर्व जांच:
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच को चला विशेष अभियान:
जन्म मृत्यु निबंध प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ आयोजन
घर से गायब वृद्ध का शव एक माह बाद झाड़ी से हुई बरामद
BBOSE के IT हेड समेत 4 गिरफ्तार:दलालों से रुपए लेनदेन के मिले सबूत
तरंग खेल प्रतियोगिता को लेकर दलीय खेल समिति की हुई बैठक