मशरक की खबरें : नगर पंचायत चुनाव को लेकर अभ्यर्थियों को दी गई जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है मशरक प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, पार्षद पद के लगभग सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। मौके पर बीडीओ मो आसिफ और प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहें।
सभी को चुनाव संबंधित गठित कोषांग के कर्मियों द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मशरक में नगर पंचायत का चुनाव दूसरे चरण में 28 दिसम्बर को होना है और मतगणना 30 दिसम्बर को होना है। सभी आदर्श आचार संहिता का सही पालन करेंगे।
बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि नगर पंचायत चुनाव के निर्देश पर अभ्यर्थियों की बैठक बुलाकर सभी को चुनाव संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी गई साथ ही चुनाव के गाइड लाइन की भी सभी को जानकारी दी गई।
पीएम आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर होगी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों के गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभुकों द्वारा अब तक अपना घर नहीं बनाया गया है, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। वैसे लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। मामले में बीडीओ मो आसिफ ने बताया कि वर्ष 2017 से लेकर 2020 तक रूपये लेकर प्रधानमंत्री आवास पूर्ण निर्माण नही करनें पर खजुरी पंचायत के मिथिला देवी पति बासगीत महतो,रामावती देवी पति छठू महंतों,जगलाल महतो पिता मोहन महंतों,संत कुमारी देवी
पति बासदेव महतो बच्ची देवी पति योगेन्द्र राय कवलपुरा पंचायत के मनन राम पिता बाबूलाल राम,लीलावती देवी पति सुरेश राय, उमरावती देवी पति नागेन्द्र राय,हिरामुनी देवी पति भोला ठाकुर,रूपझरी देवी पति कैलाश राय,काती देवी पति साहेब सिंह,राम भगवान सिंह पिता शिवनंदन सिंह, चिंता देवी पति कृष्णा महतो और बंगरा पंचायत के पुनम देवी पति जितेन्द्र राम, बच्ची देवी पति विरेन्द्र सिंह,
राहुल कुमार सिंह पिता दिलीप कुमार सिंह, ललिता देवी ऊ रामजीत सिंह, विरेन्द्र साह पिता मगरु साह, मो मोहम्मद नईमूदीन साई पिता मोहम्मद शमसुद्दीन साईं पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है वही सभी पर नीलाम पत्र वाद दायर कर भुगतान की राशि वसूली जाएंगी।
मशरक के पूरब टोला में 10 लीटर अवैध शराब बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पूरब टोला गाँव मे थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दस लीटर अवैध शराब बरामद किया।मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पूरब टोला गाँव निवासी बसन्त डोम पिता स्व गणेश डोम देशी शराब बनाता और बेचता है।पुलिस गस्ती दल के जमादार प्रमोद कुमार की अगुआई में पूरब टोला गाँव मे छापेमारी की गई जिसमें दस लीटर देशी शराब बरामद कर मशरक थाना कांड संख्या 569/22 में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।वही फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जल जीवन हरियाली के तहत पोखरा एवं भिंडा होगा अतिक्रमण मुक्त
सीओ ने एसडीओ मढ़ौरा को पुलिस बल एवं दंडाधिकारी के लिए लिखा पत्र
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के सिसई बड़ा पोखरा , जजौली मठिया भिंडा एवं चैनपुर पुल के पश्चिम अवस्थित भिंडा को जल जीवन हरियाली के तहत अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। मशरक सीओ रविशंकर पांडेय ने इन जगह को माननीय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पटना बिहार के सी डब्ल्यू जे सी 2021 पुनीत कुमार बनाम बिहार सरकार के निर्णय के आलोक में मुक्त कराने के लिए मढ़ौरा एसडीओ को पत्र लिखकर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस ,लाठी पार्टी ,दंगा निरोधक दस्ता एवं दंडाधिकारी
प्रतिनियुक्त करने का आग्रह किया है,ताकि किसी भी स्थिति से निबटते हुए न्यायालय के आदेश का पालन किया जा सके। जिससे जजौली मठिया भिंडा एवं चैनपुर पुल के पश्चिम भिंडा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए 13 दिसंबर 2022 तो वही सिसई बड़ा पोखरा को 20 दिसंबर 2022 को अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके। प्रशासन के सख्त निर्देश से अतिक्रमण कारियों में हडकम्प मच गया है।
यह भी पढ़े
भारत की ये सात बड़ी सड़क सुरंगे, देती हैं सुहाने सफर की गारंटी,कैसे?
वाराणसी में तमिल मेहमानों का दसवां जत्था आया, किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन
वाराणसी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वीरांगना को किया नमन