मुखिया बने हुए एक वर्ष तो मुखिया ने पंचायत में वार्षिकोत्सव मनाया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत के पहाड़पुर गांव में नव निर्वाचित मुखिया शालिनी कुमारी ने अपने जीत के एक वर्ष होने पर वार्षिकोत्सव मनाया।
इस मौके पर मुखिया ने पूजा अर्चना कर पंचायत के बिकाश व शांति सौहार्द की कामना किया।पंचायत के सैकड़ो लोगो ने मुखिया को शुभकामना दिया।
मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन सिंह ने कहा की जिस उम्मीद से जनता ने मुझे चुना हर हाल में किये गए वादा पूरा करूंगा।पंचायत वासियों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन की गई थी।
इस मौके पर समाजसेवी बिजय तिवारी,संतोष तिवारी,बुट्टा तिवारी,अशोक सिंह,प्रभात सिंग,रूपेश सिंह,देव सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
भारत की ये सात बड़ी सड़क सुरंगे, देती हैं सुहाने सफर की गारंटी,कैसे?
वाराणसी में तमिल मेहमानों का दसवां जत्था आया, किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन
वाराणसी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वीरांगना को किया नमन