गोरेयाकोठी विधायक ने नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय में 1 करोड़ 59 लाख की  लागत से बनने वाले 12 कमरो का किया शिलान्‍यास

गोरेयाकोठी विधायक ने नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय में 1 करोड़ 59 लाख की  लागत से बनने वाले 12 कमरो का किया शिलान्‍यास

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विधायक देवेशकांत सिंह के परदादा स्‍व0 नारायण सिंह ने नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय का किया था स्‍थापना

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक  देवेश कान्त सिह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय गोरेयाकोठी में +2 स्तरीय विधालय का नया भवन का शिलान्यास रविवार को किया l

शिलान्यास समारोह के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिह बताया कि मेरे प्रदादा पूर्व केंद्रीय धारा सभा के सदस्य स्व.नारायण बाबू ने 106  वर्ष पूर्व में बसंत पंचमी  सन1916 में सुदूर देहाती इलाके में शिक्षा का अलख जगाने के लिए ,उस समय समाज फैली जातीय भेद भाव,छुआ छूत को समाप्त करने के लिऐ इस विधालय की स्थापना की थी l

इस विधालय ने सैकड़ों चिकित्सक,इंजीनियर व दर्जनो आईएस,आईपीएस तथा विभिन्न क्षेत्रो कार्यों करने वाले लोगों को दिया है l शिक्षा के क्षेत्र में मेरे पूर्वजो का अमिट योगदान है जिससे कभी भुलाया नही जा सकता l विधानसभा चुनाव के पूर्व से ही मेरा संकल्प था कि वर्षो से जर्जर व टुट रहे नारायण कर्मयोगी उच्च विधालय भवन का निर्माण करना l

विधायक के निजी सचिव सोनू सिह ने बताया कि बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लि.के द्वारा 1 करोड़ 58 लाख की 95 हजार लागत से 12 कमरो का निर्माण होगा l साथ ही विधालय में उपस्कर के लिऐ 25 लाख रूपए खर्च किए जाऍगे l

विधालय का नया भवन का निर्माण हो जाने के बाद शैक्षिक कार्यों में सौहूलियत होगी l +2 विधालय में पढ़ने वाले बच्चे – बच्चियां को काफी सुविधा मिलेगी l यह कृतित्व आने वाली पीढी़ के लिऐ प्रेरणादायी होगा l

कार्यक्रम  की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष  विनय गिरी ने किया। इस मौके पर राजीव रंजन पांडेय,सोनू सिह,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर पांडेय, प्रधानाचार्य मोहन प्रसाद,देवेंद्र गिरी, तारकेश्वर सिह,विभाग के सहायक अभियंता विनायक प्रसाद,कनीय अभियंता संतोष सागर,उमेश तिवारी,उपेंद्र सिह,चंद्रशेखर सिह,श्याम किशोर तिवारी,अखिला नंद सिह,वसी अह्म्मद खाँ,मृत्युजय पांडेय,राजकिशोर सिह,अनुज सिह, पियूष श्रीवास्तव,नीतीश पांडेय ,

बब्लू सिह,अंकज कुमार ,रिशांत प्रकाश, अभिषेक पराशर,पंकज सिह,ओम किशोर राय,उमेश तिवारी,जनार्दन प्रसाद,उमेश प्रसाद, अरुण सिह,अनिल सिह,सुमित सिह ,सुमन यादव,भिखारी सिह,विपिन बिहारी सिह, प्रियांश दुबे,अजय शर्मा,जगमोहन तिवारी,दयानंद शर्मा, बृजकिशोर श्रीवास्तव,मुन्ना मिश्रा,प्रशांत चौधरी,श्रीप्रकाश सिह,अवध बिहारी यादव,दीपक कुमार,जोय्ती प्रकाश,अजीत सिह, नन्हे सिह,मुकुल रंजीत यादव, पिंटू सिह,सहित अन्य उपस्थित रहे l

यह भी पढ़े

नियमावली के अनुसार सारण में शिक्षकों का स्थानांतरण अविलंब हो : सुजीत कुमार

नियोजित एवं वितरहित शिक्षकों के अधूरे कार्य होंगे पूरे : आनंद पुष्कर

सिधवलिया की खबरें : उत्पाद अधिनियम के मामले में आरोपित गिरफ्तार 

 बाराबंकी की खबरें :  थाना सतरिख पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार

बिहार में फिर से हुआ अनोखा चोरी: लोहे के पुल के बाद चालू हालत में बिजली ट्रांसफार्मर की हुई चोरी

सऊदी अरब में सड़कों पर सो रहा हैं सीवान का रंजीत

Leave a Reply

error: Content is protected !!