सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी पुष्कर ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र प्रत्याशी पुष्कर ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा महागठबंधन के संभावित प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने शनिवार को शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर से मुलाक़ात की. उन्होंने शिक्ष मंत्री से शिक्षक हित से जुड़ी अनेक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की तथा माध्यमिक और उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षकों के लंबित ऐच्छिक स्थानांतरण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की वकालत की. उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि ऐच्छिक स्थानांतरण के लिए गत जून माह में सारण जिला में लगभग 326 आवेदन लिए गए थे,

परंतु अभी तक स्थानांतरण नहीं किया जा सका है. शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 एवं संशोधित नियमावली 2020 के अनुसार हर वर्ष जून और दिसंबर माह में ऐच्छिक स्थानांतरण करने का प्रावधान है. जिला में केवल एक बार 2014 में स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरण नहीं होने के कारण दूर-दराज से आने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. श्री पुष्कर ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि इस माह दिसंबर में शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण की करवाई अवश्य की जाएगी.

शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के मुद्दे पर मंत्री ने बताया कि नव वर्ष में शिक्षकों को बहुत सी सौगात देने के लिए राज्य सरकार पहल कर रही है. इसमें सेवा को पंचायती राज व्यवस्था से हटाकर शिक्षा विभाग के तहत किया जाना शामिल है, जिससे शिक्षकों की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादन हो सकेगा.

इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी डॉ ज़फर हुसैन ने देते हुए बताया कि श्री पुष्कर के इस प्रयास की माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, डॉ अनवारूल हक़, संयुक्त सचिव डॉ ज़फर हुसैन, प्रकाश कुमार सिंह, डॉ दीनबंधु शास्त्री, प्रियंका कुमारी, अमोद

कुमार सिंह, परीक्षा अध्यक्ष मनोज कुमार दिवेदी, परीक्षा सचिव रमेश लाल साह, कोषाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कुमार अर्णज, सतीश कुमार, मिथलेश कुमार मांझी, रईसुल एहरार खान, डॉ शिवजी राय, दिलीप कुमार, आशा कुमारी, रिज़वाना खातुन, कंचन सिंह, सविता यादव तथा विजय कुमार सिंह आदि ने सराहना की है.

यह भी पढ़े

पानापुर की खबरें :  बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक सम्पन्न

मतदाता सूची में लिंगानुपात के अन्तर को किया जाएगा समाप्त: एडीएम

नगर निकाय चुनाव को ले सरगर्मी तेज, कोषांग हुए सक्रिय

प्रतिभा खोज परीक्षा में अलग-अलग केंद्रों पर 5000 से अधिक के छात्र-छात्राएं हुए शामिल

Leave a Reply

error: Content is protected !!